Roman Reigns को Royal Rumble में 7 WWE Superstars के खिलाफ मिली है शिकस्त: जानिए क्या है उनका रिकॉर्ड?

WWE
WWE Royal Rumble में किन सुपरस्टार्स के खिलाफ मिली है Roman Reigns को हार

Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) इस साल रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। उनका मुकाबला एक बार फिर केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ होने वाला है।

फैंस को जानकर काफी हैरानी होगी कि रोमन रेंस का रिकॉर्ड WWE के टॉप प्रीमियम लाइव इवेंट में काफी खराब रहा है और वो सिर्फ तीन मौकों पर ही जीतने में कामयाब हुए हैं। इसके अलावा 5 मौकों पर उन्हें Royal Rumble मैच में हार मिली है और दो बार वो सिंगल्स मैचों में हारे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Roman Reigns के Royal Rumble में किए गए प्रदर्शन के बारे में बताने वाले हैं।

WWE Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में Roman Reigns का प्रदर्शन कैसा रहा है?

1- Royal Rumble 2014: मेंस रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस अंत तक टिके रहे थे, लेकिन बतिस्ता ने उन्हें सबसे आखिरी में एलिमिनेट करते हुए इस मुकाबले को जीता था।

2- Royal Rumble 2015: रोमन रेंस ने अंत में रुसेव को एलिमिनेट करते हुए मेंस रॉयल रंबल मैच को जीता था। यह पहला मौका था जब रेंस ने इस महा-मुकाबले को जीता था।

3- Royal Rumble 2016: रोमन रेंस को 30 मेंस रॉयल रंबल मैच में अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। हालांकि ट्रिपल एच ने उन्हें 28वें नंबर पर एलिमिनेट करते हुए रेंस के टाइटल को डिफेंड करने के सपने को तोड़ा था।

4- Royal Rumble 2017: रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में केविन ओवेंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद रेंस ने 30 मेंस रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लिया, लेकिन अंत में रैंडी ऑर्टन ने उन्हें एलिमिनेट करते हुए इस मुकाबले को जीता।

youtube-cover

5- Royal Rumble 2018: शिंस्के नाकामुरा ने रोमन रेंस को 30 मेंस रॉयल रंबल मैच में सबसे आखिरी में एलिमिनेट करते हुए इस मुकाबले को अपने नाम किया था।

6- Royal Rumble 2020: रोमन रेंस ने बैरन कॉर्बिन को फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच में हराया था। इसके बाद रेंस ने मेंस रंबल मैच में हिस्सा लिया, लेकिन अंत में ड्रू मैकइंटायर ने उन्हें एलिमिनेट करते हुए इस मुकाबले को जीत लिया था।

7- Royal Rumble 2021: रोमन रेंस ने केविन ओवेंस को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

8- Royal Rumble 2022: रोमन रेंस को सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में DQ के जरिए हार मिली थी। हालांकि रेंस ने अपने टाइटल को रिटेन किया था।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links