#4 ट्रिपल एच - 2009

2009 के रॉयल रंबल मैच को रैंडी ऑर्टन ने अपनी टीम की मदद से जीता था, लेकिन नो वे आउट में ट्रिपल एच ने एक एलिमिनेशन चैंबर मैच जीतकर द अंडरटेकर से टाइटल जीत लिया था।
ऑर्टन ने इस दौरान मैकमैहन परिवार के हर सदस्य को नुकसान पहुंचाया, और एक शर्त रखी कि अगर ट्रिपल एच किसी भी कारण से डिस्क्वालिफाई हो जाते हैं तो वो विजेता बन जाएंगे। ट्रिपल एच ने इस शर्त के बावजूद मैच को जीतने में सफलता पाई थी, जो काफी अच्छी बात थी। फिर दोनों के बीच रेसलमेनिया में मेन इवेंट मैच हुआ।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Raw में चोटिल समोआ जो की जगह ले सकते हैं
#3 'स्टोन कोल्ड' स्टीव ऑस्टिन - 1999

1999 के रॉयल रंबल मैच में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन पहले तो विंस मैकमैहन दूसरे नंबर पर आए थे और विंस ने हर मुमकिन कोशिश की जिससे ऑस्टिन ना जीत सकें।
द रॉक ने मैकमैहन की मदद की, और ऑस्टिन मैच को जीतने में नाकाम रहे। सेंट वैलेंटाइन डे मैसेकेर: इन योर हॉउस में ऑस्टिन ने विंस को एक स्टील केज मैच में हरा दिया जिसकी वजह से उन्हें रेसलमेनिया में एक टाइटल मैच के लिए मौका मिल गया। ऑस्टिन और रॉक के बीच रेसलमेनिया में एक मैच हुआ, जहाँ मैनकाइंड रेफरी थे, और उसमें ऑस्टिन ने एक स्टनर हिट करके रॉक से टाइटल जीत लिया था। ये दूसरी बार था जब रेसलमेनिया में ऑस्टिन ने टाइटल जीता हो।