#2 बिग शो - 2000

2000 में हुए रॉयल रंबल मैच के विजेता को लेकर इसलिए सस्पेंस था क्योंकि बिग शो और रॉक दोनों ही रिंग से बाहर आ गए थे, लेकिन ऑफिशियली रॉक इसके विजेता बने। इसके बाद दोनों के बीच नो वे आउट में एक मैच हुआ जहाँ शो ने मैच जीता और वो रेसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बन गए। ये इसके बाद भी लड़े जहाँ रॉक ने अपना करियर दांव पर रख दिया और वो विंस मैकमैहन की मदद से मैच जीत गए थे।
रेसलमेनिया 16 में एक फेटल फोर वे मैच हुआ जिसमें द रॉक, बिग शो, ट्रिपल एच और मिक फोली थे लेकिन वो इस मैच को जीतने में नाकाम रहे, और सबसे पहले ही मैच से बाहर हो गए थे।
ये भी पढ़ें: रोंडा राउजी ने शार्लेट फ्लेयर को WrestleMania में NXT चैंपियन को चैलेंज करने की सलाह दी
#1 शॉन माइकल्स - 2007

2007 के रॉयल रंबल के अंत में शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर के बीच लड़ाई चल रही थी। इस मैच को अंडरटेकर ने जीता और उन्होंने बतिस्ता को वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए चैलेंज किया। शॉन माइकल्स ने जॉन सीना को WWE टाइटल के लिए चैलेंज किया, लेकिन वो मैच नहीं जीत सके, जबकि टेकर ने बतिस्ता को हराकर टाइटल अपने नाम किया था।