# ब्रॉक को WWE चैंपियन बनते देखना चाहता है यह WWE हॉल ऑफ फेमर
FOX नेटवर्क पर स्मैकडाउन के पहले शो में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, जहाँ WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन का सामना ब्रॉक लैसनर से होना है।
अब WWE हॉल ऑफ फेमर बबा रे डडली ने इस मैच के बारे में कहा है,"ब्रॉक दुनिया के हर कोने में लोकप्रिय हैं इसलिए स्मैकडाउन को एक नई दिशा देने में वो अहम भूमिका निभा सकते हैं। फिलहाल लैसनर का चैंपियन बनना ही ब्लू ब्रांड के लिए फायदेमंद साबित होगा ना कि कोफी का चैंपियन बने रहना।"
यह भी पढ़ें: 3 शानदार चीजें जो अगले हफ्ते रॉ में जरुर होनी चाहिए
# टीवी पर्सनैलिटी मौरी पोविच रॉ में नजर आएंगे
पिछले सप्ताह रॉ में मारिया कनेलिस ने पहले रिकोशे और फिर रुसेव को अपने बच्चे का पिता बताया था। अब टीवी पर्सनैलिटी मौरी पोविच ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वो जल्द ही रॉ में नजर आ सकते हैं और हो सकता है कि WWE उन्हें किसी स्टोरीलाइन में भी शामिल करे।