WWE Rumor राउंडअप: फरवरी 2020 में कंपनी छोड़ सकता है लैजेंड, WWE में वापस नहीं आना चाहता पूर्व चैंपियन

विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन

साल 2019 लगभग समाप्त होने की कगार पर है, इसलिए जाहिर तौर पर नया साल कुछ दिलचस्प चीजें अपने साथ ही लेकर आने वाला है।

आज हम बात करने वाले हैं कि कई बड़े सुपरस्टार्स डब्लू डब्लू ई (WWE) छोड़ने का मन बना रहे हैं। साथ ही कुछ सुपरस्टार्स बेबीफेस टर्न ले रहे हैं और इसकी झलक इस हफ्ते स्मैकडाउन में भी देखने को मिली थी।

# मैट हार्डी के कॉन्ट्रैक्ट पर बड़ा अपडेट

youtube-cover

PWinsider की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मैट हार्डी का कॉन्ट्रैक्ट फरवरी 2020 में समाप्त हो रहा है। ऐसा कहा गया है कि अगर हार्डी नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं तो वो इससे पहले मांग करेंगे कि उन्हें अच्छी स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनाया जाए। संभावनाएं कम ही नजर आ रही हैं कि मैट और जैफ हार्डी WWE में रुकने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: एडम कोल के बारे में 4 बातें जो आपको ज़रूर जाननी चाहिए

# ल्यूक हार्पर छोड़ने वाले हैं WWE

ल्यूक हार्पर
ल्यूक हार्पर

यह बात जगजाहिर है कि ल्यूक हार्पर WWE छोड़ना चाहते हैं और कुछ दिन पहले हार्पर ने अपने पुराने नाम ब्रोडी ली को ट्रेडमार्क करवाया और यह सबसे बड़ा संकेत है कि वो कंपनी छोड़ने का मन बना चुके हैं। उनका कॉन्ट्रैक्ट अभी तक समाप्त हो जाना चाहिए था लेकिन चोट के कारण बाहर रहने के कारण विंस मैकमैहन ने उनके कॉन्ट्रैक्ट में कुछ महीने जोड़ दिए थे।

# 'रेसलर' शब्द से विंस मैकमैहन ने हटाया प्रतिबंध

डेव मैल्टजर से हाल ही में ट्विटर पर पूछा गया था कि क्या WWE ने 'रेसलर' शब्द पर से प्रतिबंध हटा दिया है। मेल्टजर ने इसका सीधा-सीधा जवाब देते हुए कहा है कि हाँ, विंस मैकमैहन ने 'रेसलर' शब्द पर से प्रतिबंध हटा दिया है।

# इलायस और लेसी इवांस का बेबीफेस टर्न

youtube-cover

एक हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि इस हफ्ते स्मैकडाउन में वापसी करने वाले इलयास ने बेबीफेस टर्न ले लिया है। दूसरी ओर हील कैरेक्टर में संघर्ष कर रहीं लेसी इवांस को भी विलन से हीरो बनाने का प्रयास किया जा रहा है। अगले 1-2 सप्ताह में इन दोनों के बेबीफेस टर्न को लेकर स्थिति और साफ हो जाएगी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# मौरो रनैलो पर बड़ा अपडेट

youtube-cover

कोरी ग्रेव्स और मौरो रनैलो के बीच संबंध खराब होने की खबर तो आपने सुनी हो होगी। हालांकि, कोरी इस बारे में माफ़ी भी मांग चुके हैं लेकिन अब डेव मैल्टजर ने कहा है कि रनैलो NXT में नजर नहीं आ रहे हैं और कब तक आएंगे इस बार भी स्थिति साफ नहीं है। फिर भी उम्मीद की जा रही है कि वो जल्द ही वापसी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: WWE के 5 रिकॉर्ड जो 2020 में ज़रूर टूटने चाहिए

# कहां हैं डियो मैडिन?

youtube-cover

कुछ सप्ताह पहले ब्रॉक लैसनर ने रॉ कमेंटेटर डियो मैडिन पर एफ-5 लगाया था लेकिन उसके बाद से ही वो ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आ रहे हैं। Wrestling Observer Radio के लेटेस्ट एडिशन में खुलासा किया गया कि मैडिन के WWE छोड़ने पर अभी कोई पुख्ता खबर सामने नहीं आई है। मगर साथ ही साथ यह भी कहा गया है कि WWE अधिकारी उनके काम से ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं इसलिए वो कंपनी छोड़कर भी जाते हैं तो यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।

# WWE का नया प्रयोग

youtube-cover

इस सप्ताह स्मैकडाउन में ब्रे वायट नई चैंपियनशिप बेल्ट के साथ नजर आए थे और अब WWE ने इसकी बिक्री भी शुरू कर दी है लेकिन इसके दाम (6499 डॉलर) के कारण WWE को लोग आलोचनाओं का शिकार बना रहे हैं। ब्रे वायट फिलहाल कंपनी के मुख्य सुपरस्टार हैं और उनसे जुड़ी चीजों को लोग ज्यादा खरीद रहे हैं। असल में यह WWE का एक प्रयोग है, अगर इतने भारी दामों पर बिक्री नहीं होती है तो जाहिर तौर पर आने वाले समय में विंस मैकमैहन इस गलती से सीख लेते हुए दाम कम करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: रोमन रेंस और जॉन सीना की तरह बनना चाहता है यह पूर्व चैंपियन

# एंजो अमोरे का बड़ा खुलासा

youtube-cover

एंजो अमोरे हाल ही में क्रिस जैरिको के पोडकास्ट पर गेस्ट के रूप में आए थे। उन्होंने इस बारे में कहा है, "सर्वाइवर सीरीज 2018 से पहले मुझे वापसी के लिए कॉन्टैक्ट किया गया था लेकिन मैंने वहाँ वापस जाने के बारे में कभी सोचा ही नहीं था।"

उन्होंने यह भी साफ किया है कि भविष्य में अगर उन्हें रिटर्न के लिए कहा जाता है तो भी वो WWE में कभी वापस नहीं जाएंगे।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
App download animated image Get the free App now