WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है। इस वक्त अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) से जुड़ी एक बड़ी अफवाह सामने आ रही है। इसके अलावा इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड को लेकर भी एक बड़ी अफवाह सामने आई है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE से जुड़ी अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।#) दिग्गज द अल्टीमेट वॉरियर को WWE द्वारा सस्पेंड करने का कारणThe Ultimate Warrior@UltimateWarriorLoad the spaceship with the rocket fuel, load it with the Warriors! - Ultimate Warrior #TeamWarrior #WWE19625Load the spaceship with the rocket fuel, load it with the Warriors! - Ultimate Warrior #TeamWarrior #WWE https://t.co/nKMqxob0p7डेव मैल्टजर की रिपोर्ट्स की माने तो दिवंगत सुपरस्टार अल्टीमेट वॉरियर की एक वक्त विंस मैकमैहन के साथ झड़प हो गई थी और इसके पीछे का कारण यह था कि विंस ने बड़ी संख्या में वॉरियर के कॉमिक्स को खरीदने से मना कर दिया था। इस वजह से वॉरियर कुछ हाउस शोज में दिखाई नहीं दिए थे और उन्हें WWE द्वारा सस्पेंड कर दिया गया था। बता दें, उसी वीकेंड को वॉरियर के पिता की मृत्यु हुई थी और वॉरियर ने हाउस शोज में उपस्थिति नहीं होने के पीछे की वजह अपने पिता की मृत्यु को बताया था।#) WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के Money in the Bank प्लान को लेकर बड़ा अपडेटRoman Reigns@WWERomanReignsUnstoppable. Undisputed. From Day One. Acknowledge Us. 🏽@WWEUsos @HeymanHustle twitter.com/WWE/status/152…WWE@WWEAcknowledge #TheBloodline.@WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle #SmackDown218062907Acknowledge #TheBloodline.@WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle #SmackDown https://t.co/yQqxTEHZDfUnstoppable. Undisputed. From Day One. Acknowledge Us. ☝🏽@WWEUsos @HeymanHustle twitter.com/WWE/status/152…हालिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आ चुकी है कि WWE Money in the Bank 2022 में रोमन रेंस vs रिडल का मैच कराना चाहती थी। हालांकि, यह प्लान तब बनाया गया था जब यह शो Allegiant स्टेडियम में होना था और अब यह शो छोटे वेन्यू में शिफ्ट कर दिया गया है।कंपनी शायद रोमन रेंस का अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में पहला टाइटल डिफेंस किसी बड़े स्टेडियम शो में कराना चाहती है और रोमन को MITB के लिए एडवर्टाइज किया जाना भी बंद हो चुका है। हालांकि, डेव मैल्टजर की माने तो अभी भी रोमन रेंस vs रिडल मैच हो सकता है।#) WWE SmackDown में एजे स्टाइल्स और द मिज की होगी वापसी?AJ Styles@AJStylesOrgBest believe it was real. … and just the beginning. #WWERaw twitter.com/WWE/status/152…WWE@WWE#WWERaw @AJStylesOrg @FinnBalor @YaOnlyLivvOnce8136695😮#WWERaw @AJStylesOrg @FinnBalor @YaOnlyLivvOnce https://t.co/5GD8MdJRE2Best believe it was real. … and just the beginning. #WWERaw twitter.com/WWE/status/152…WWE Raw सुपरस्टार्स एजे स्टाइल्स और द मिज को इस हफ्ते SmackDown के लिए शेड्यूल किया गया है और इस बात की संभावना ज्यादा है कि ब्लू ब्रांड में ये दोनों सुपरस्टार्स डार्क मैचों का हिस्सा रह सकते हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय में Raw और SmackDown के कुछ सुपरस्टार्स एक-दूसरे ब्रांड के शोज में दिखाई दे चुके हैं इसलिए एजे स्टाइल्स और द मिज के इस हफ्ते SmackDown में नजर आने की संभावना बनी हुई है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।