# जॉन सीना के रिटायरमेंट पर बड़ा अपडेट
रेसलमेनिया 36 में हुए फायरफ्लाई फनहाउस मैच में जॉन सीना के रिटायर होने के संकेत दिए गए थे। अब एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जॉन सीना का करियर अभी भी समाप्त नहीं हुआ है और जब भी WWE से उन्हें कॉल जाएगा वो वापसी के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को रिटायर कर सकते हैं
# रैंडी ऑर्टन के WWE में फ्यूचर पर बड़ा अपडेट
रेसलमेनिया 36 में रैंडी ऑर्टन को ऐज साथ हुए लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच में हार मिली थी। अब ऑर्टन के फ्यूचर पर Sportskeeda ने रिपोर्ट किया है कि वो कुछ समय के लिए बाहर रह सकते हैं और एजे स्टाइल्स भी कुछ महीनों के लिए WWE से बाहर रहने वाले हैं।
# फायरफ्लाई फनहाउस मैच को बैकस्टेज कैसा रिएक्शन मिला?
ब्रे वायट और जॉन सीना के बीच फायरफ्लाई फनहाउस मैच की क्रिएटिविटी को देख फैंस इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे। लेकिन बैकस्टेज इस मैच को ज्यादा अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है और ऐसा भी माना जा रहा है कि वायट को आने वाले समय में ऐसे मुकाबलों से दूर ही रखा जाएगा।