आज हम बात करने वाले हैं द रिवाइवल के डब्लू डब्लू ई (WWE) छोड़ने के बारे में,WWE सऊदी अरब में एक और पे-पर-व्यू का प्लान बना रही है और साथ ही ट्रिपल एच 2 बड़े सुपरस्टार्स की वापसी कराना चाहते है। इसके अलावा इस आर्टिकल में आपको ऐज की वापसी पर एक और बड़ा अपडेट देखने को मिलेगा।ये भी पढ़ें: 4 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस रॉयल रंबल मैच के दौरान एलिमिनेट कर सकते हैं# 2 पूर्व चैंपियंस की रिंग में वापसी चाहते हैं ट्रिपल एचI asked Triple H about the speculation regarding a potential WWE in-ring return for Paige and/or Edge.@SKProWrestling(1/2) pic.twitter.com/lfCysCoR0J— Gary Cassidy (@consciousgary) January 12, 2020ट्रिपल एच ने खुद कहा है कि वो ऐज और पेज को इन रिंग रिटर्न करते देखना चाहते हैं लेकिन इन दोनों का फिटनेस इन्हें ऐसा करने से लगातार रोक रही है। उन्होंने ये भी कहा है कि वो इन दोनों के इन रिंग रिटर्न से पहले इनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।# रे मिस्टीरियो ने रिटायरमेंट के बारे में बात कीरे मिस्टीरियोएक अन्य रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि रे मिस्टीरियो से पूछा गया था कि क्या वो अपने बेटे डोमिनिक के हाथों रिटायर होना चाहते हैं। एक प्रोमो के दौरान पूर्व चैंपियन ने रिटायर होने के संकेत दिए थे और इसके बाद ही डोमिनिक से संबंधित सवाल भी पूछा गया। उनके रिटायरमेंट के लिए प्लान भी तैयार किए जा रहे थे लेकिन दुर्भाग्यवश रे मिस्टीरियो उस समय चोटिल हो गए थे।# सऊदी अरब में एक और पे-पर-व्यूWWE is set to have an international PPV on Thursday, February 20th. No location has been confirmed at this time according to a source.— WrestleVotes (@WrestleVotes) January 11, 2020पहले WrestleVotes और फिर PWinsider की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि WWE सऊदी अरब में एक और पीपीवी के आयोजन के प्लान तैयार कर रही है जो फरवरी में होगा। नई रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि रेसलमेनिया से करीब 5 हफ्ते पहले यानी 20 फरवरी को सऊदी अरब में WWE का अगला इवेंट आयोजित हो सकता है।