सऊदी अरब का मसला अभी तक सुलझा नहीं है क्योंकि अभी भी उसके बारे में डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार्स अपनी राय सामने रख रहे हैं। इस आर्टिकल में हम रुसेव द्वारा सऊदी अरब के बारे में दिए गए बयान के बारे में, लिव मॉर्गन के नए कैरेक्टर के बारे में और कई अन्य चीजों के बारे में बात करने वाले हैं।# मिक फोली के सैगमेंट से गुस्सा हुए विंस मैकमैहनमिक फोलीडेव मैल्टजर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि मिक फोली ने एक कहानी सुनाई जो शायद किसी ने नहीं सुनी थी। यह स्टोरी अच्छी व्यूअरशिप बटोर रही थी मगर विंस मैकमैहन को इस सैगमेंट का ज्यादा लंबा होना पसंद नहीं आया। इस सैगमेंट की समयसीमा को लेकर विंस इतने गुस्से में थे कि वो इसे रोकने के लिए करीब-करीब रिंग में आ गए थे।# इस पूर्व ECW चैंपियन की वापसी चाहते हैं डॉल्फ जिगलरजॉन मॉरिसनजॉन मॉरिसन की WWE में वापसी की खबरें अब काफी समय से चली आ रही हैं मगर इसके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अब डॉल्फ जिगलर ने कहा है कि,"जॉन मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं और वो मुझसे वापसी के बारे में भी बात कर रहे थे। मुझे नहीं पता कि यह बात कितनी सच है लेकिन मैं बड़ी शिद्दत से चाहता हूँ कि वो जल्द से जल्द वापसी करें।"यह भी पढ़ें: रैंडी ऑर्टन के बेबीफेस टर्न लेने के 5 कारण# रुसेव ने बताया आखिर सऊदी अरब में क्या हुआ था?At this point and time We need all the prayers... brother.— Rusev (@RusevBUL) November 1, 2019रुसेव उन सुपरस्टार्स में से एक थे जो क्राउन ज्वेल के बाद सऊदी अरब में फंसे हुए थे और इसके बारे में उन्होंने ट्वीट भी किया था। अब उन्होंने दोबारा इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा है कि,"उस समय सभी सुपरस्टार्स परेशान थे और जहाँ तक मेरे ट्वीट की बात है तो मैं हमेशा भगवान से किसी ना किसी चीज के लिए प्रार्थना करता रहता हूँ क्योंकि मेरे पिता पादरी हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं