अब WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 से पहले केवल एक रॉ (Raw) और 2 स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड्स बाकी रह गए हैं। जिनमें कई और मैचों को SummerSlam के मैच कार्ड से जोड़ा जा सकता है। WWE बैकस्टेज से लगातार नई-नई खबरें बाहर आती रहती हैं, जिन्हें कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा।आज Rumor Roundup में आपको एक ऐसे WWE सुपरस्टार के बारे में जानकारी मिलेगी, जिसे AEW ने कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया है, NXT के लिए कंपनी ने क्या प्लान तैयार किए हुए हैं और बिग ई (Big E) के SummerSlam में कैशइन को लेकर भी कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं।WWE सुपरस्टार एडम कोल को AEW से ऑफर मिला View this post on Instagram A post shared by Sportskeeda Wrestling (@skwrestling_)पूर्व NXT चैंपियन एडम कोल का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही समाप्त होने वाला है और इस समय वो एक अजीब सी स्थिति में फंसे हुए हैं। कोल लंबे समय से NXT के फेस सुपरस्टार बने हुए हैं और रिपोर्ट्स का कहना है कि अगर कोल WWE के साथ दोबारा डील साइन करते हैं तो विंस मैकमैहन उन्हें मेन रोस्टर में ला सकते हैं।दूसरी ओर Wrestling Observer Newsletter के लेटेस्ट एडिशन में डेव मेल्टजर ने कहा है कि एडम कोल को AEW से ऑफर आया है, लेकिन उन्होंने अभी तक तय नहीं किया है कि उन्हें कहां जाना है। अगर कोल AEW को चुनते हैं तो जाहिर तौर पर ये WWE के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।WWE को डेनियल ब्रायन की वापसी की उम्मीद View this post on Instagram A post shared by Nasser 🇰🇼❤️ || Wrestling Fan (@daniel_bryanfan)PWInsider की रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE के बड़े अधिकारी अभी भी डेनियल ब्रायन की वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। SmackDown के एक एपिसोड में रोमन रेंस के खिलाफ हार के बाद उन्हें WWE टीवी पर नहीं देखा गया है, क्योंकि उसके कुछ ही समय बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था।कई रिपोर्ट्स का मानना है कि AEW ब्रायन को साइन करने में दिलचस्पी दिखा रही है और कुछ लोगों का ये भी कहना है कि पूर्व WWE चैंपियन AEW के साथ डील साइन कर चुके हैं। इन सबके बावजूद WWE को उम्मीद है कि ब्रायन वापसी करेंगे।