4- क्या पूर्व WWE चैंपियन जैफ हार्डी का करियर बर्बाद किया जा रहा है?
जैफ हार्डी के WWE से गायब रहने और हाल ही में जिंदर महल के खिलाफ उनके करारी हार के बाद कई लोग अटकलें लगाने लगे कि शायद हार्डी का WWE के साथ जल्द ही कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने जा रहा है। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि जैफ का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने में अभी भी 2 से 3 साल बचे हुए हैं।
WrestlingNews.Co के रिपोर्ट्स की माने तो जैफ के ठीक तरह से इस्तेमाल न किये जाने की वजह WWE की नई पॉलिसी है। इस पॉलिसी के तहत जिन सुपरस्टार्स को वर्तमान में मौके नहीं मिल रहे, उन्हें भविष्य में पुश दिया जाएगा और इस पॉलिसी की वजह से जैफ हार्डी को भी आने वाले समय में पुश दिया जा सकता है।
3- ब्रॉक लैसनर का WWE में वापसी का प्लान
ब्रॉक लैसनर WrestleMania 37 के बाद से ही WWE में दिखाई नहीं दिए हैं और WrestleMania 37 में उनकी वापसी की अफवाहें भी गलत साबित हुई थी। वहीं, डेव मैल्टजर की माने तो बीस्ट इंकार्नेट के WrestleMania 38 में वापसी करने की काफी संभावना है।
हालांकि, AEW ने ब्रॉक लैसनर को साइन करने की इच्छा जताई थी लेकिन मैल्टजर की माने तो ब्रॉक लैसनर AEW के साथ कभी भी कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करेंगे। इससे पहले रिपोर्ट्स में बताया गया था कि क्राउड की वापसी के बाद विंस मैकमैहन, ब्रॉक लैसनर के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का फैसला कर सकते हैं।