# क्रिश्चियन ने इन रिंग रिटर्न के बारे में बात की
Ad
Ad
2 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके क्रिश्चियन ने बुकर टी के पॉडकास्ट पर अपने इन रिंग रिटर्न को लेकर कहा है कि, "मैंने WWE में जितना सबकुछ हासिल किया है, मैं उससे खुश हूँ। मेरी उम्र 46 साल है और आज भी मुझे स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं हैं और ना ही मेडिकल टीम द्वारा मुझे फिट घोषित किया गया है। इसलिए मैं नहीं कह सकता कि मेरी वापसी कभी होगी या नहीं।"
ये भी पढ़ें: 9 WWE सुपरस्टार्स जिनका तलाक हो चुका है
# असुका से खासे प्रभावित हैं विंस मैकमैहन
Ad
मेन रोस्टर में आने के बाद असुका वैसे तो चैंपियन भी रही हैं लेकिन खुद को एक अच्छी चैंपियन साबित करने का उन्हें कभी मौका नहीं मिल पाया है।
WrestleTalk की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि विंस मैकमैहन, असुका से प्रभावित हैं और उन्हें जल्द ही बहुत बड़ा पुश देने वाले हैं।
Edited by Ankit