इस बात से शायद आप सभी वाकिफ़ होंगे कि एक डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार होना बेहद मुश्किल काम होता है क्योंकि उन्हें साल के 300 दिन काम करना होता है। इसलिए अपने परिवार या किसी करीबी के साथ समय बिताने के लिए उन्हें कम समय मिल पाता है।
WWE सुपरस्टार्स के रिलेशनशिप्स आमतौर पर लंबे समय तक नहीं चल पाते और व्यस्त कार्यक्रम का होना भी ऐसा होने का बड़ा कारण है। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 9 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिनका तलाक हो चुका है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने हाल ही में शादी की है
# ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर के WWE करियर की शुरुआत साल 2007 में हुई थी और तभी उनकी मुलाकात टिफिनी से हुई। समय बीतने के साथ दोनों करीब आते रहे और 2010 में इनकी शादी हुई। घरेलू अशांति के मामले के कारण टिफिनी को गिरफ्तार किया गया जो इन दोनों के बीच तलाक का कारण बना।
# रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन की पहली बीवी समांथा स्पेनो थीं और इनकी शादी साल 2007 में हुई। इस रिश्ते से उन्हें एक बेटी भी हुई जिसका नाम अलेना मैरी ऑर्टन है। ऑर्टन द्वारा अपने परिवार को समय ना देने के कारण समांथा ने तलाक की अर्ज़ी दाखिल की थी जिसे जून 2013 में मंजूरी मिली। खैर अब वो अपनी दूसरी पत्नी किम्बर्ली केस्लर के साथ सुखद जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
# ब्रे वायट
ब्रे वायट के साथ 7 साल रिलेशन में रहने के बाद 2017 में समांथा रोटुंडा ने वायट के खिलाफ शादी से बाहर भी अफ़ेयर होने के कारण तलाक की अर्ज़ी दाखिल की थी। दोनों बेटियां समांथा के साथ रह रही हैं लेकिन उस तलाक के बाद वायट और जोजो के करीब नज़दीकियां और भी बढ़ती गईं और मई 2018 में जोजो ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं