WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और इस वक्त बिग ई (Big E) WWE चैंपियन बनने की वजह से काफी सुर्खियों में आ चुके हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि डेमो रेटिंग में Raw, AEW Dynamite से पिछड़ गई थी और शायद यही वजह है कि बिग ई को नया WWE चैंपियन बनाने का फैसला किया गया है। बता दें, इस वक्त बिग ई के WWE चैंपियनशिप जीत के बारे में बड़ी खबर सामने आ रही है।
इसके अलावा ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के WrestleMania प्रतिद्वंदी को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है। वहीं, दो पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस के AEW में डेब्यू करने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इसके अलावा भी WWE से जुड़ी कई खबरें और अफवाहें सामने आ रही हैं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए WWE से जुड़ी इन खबरों और अफवाहों पर विस्तार से नजर डालते हैं।
5- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर WrestleMania में गेबल स्टीवसन का सामना कर सकते हैं
ब्रॉक लैसनर लंबे समय से WWE के टॉप पर रहे हैं और वर्तमान समय में भी वह कंपनी के सबसे डोमिनेंट सुपरस्टार्स में से एक हैं। ऐसे काफी कम सुपरस्टार्स हुए हैं जो कि ब्रॉक लैसनर को हरा पाए हैं और लोगों का मानना है कि कंपनी में ऐसे सुपरस्टार्स की कमी है जो कि लैसनर को मात दे सके। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE ने यह प्लान कर लिया है कि लैसनर किस सुपरस्टार को अपनी विरासत सौंपने वाले हैं।
डेव मैल्टजर की रिपोर्ट्स की माने तो WrestleMania में ब्रॉक लैसनर, गेबल स्टीवसन के खिलाफ मैच लड़कर उन्हें अपनी विरासत सौंप सकते हैं। बता दें, गेबल 21 वर्षीय ओलपिंक स्टार हैं और रिपोर्ट्स की माने तो वह लैसनर के काफी करीबी हैं। एक हालिया इंटरव्यू में गेबल ने लैसनर को अपना मेंटर बताया था और गेबल ने कहा कि लैसनर जैसा रोल मॉडल होना उनके लिए काफी अच्छा है। गेबल स्टीवसन का यह भी मानना है कि लैसनर उन्हें अपनी तरह डोमिनेट सुपरस्टार बना सकते हैं।
4- WWE ने Raw में बिग ई के टाइटल जीत का प्लान चेंज किया
बिग ई इस हफ्ते Raw में MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। अब मैट मेन पोडकास्ट के एंड्रयू जेरिएन ने खुलासा किया है कि पहले बिग ई को Raw के ड्राफ्ट स्पेशल एपिसोड के दौरान चैंपियन बनाने का प्लान था।
अटकलें लगाई जा रही हैं कि बिग ई को इस हफ्ते Raw में WWE चैंपियन बनाने का फैसला इसलिए किया गया क्योंकि AEW Dynamite ने 18-49 डेमो रेटिंग में Raw को पछाड़ दिया था। हालांकि, बिग ई के टाइटल जीतने की वजह कुछ भी हो लेकिन फैंस उनकी जीत से काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
3- केविन ओवेंस के WWE कॉन्ट्रैक्ट पर बैकस्टेज डिटेल्स
पिछले कुछ समय में कई ऐसी अफवाहें सामने आई है जिसमें बताया गया था कि केविन ओवेंस WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद कंपनी छोड़ सकते हैं। Fightful Select के सीन रॉस सैप ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि केविन ओवेंस का 31 जनवरी 2022 को WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा।
ओवेंस ने हाल ही में कई ट्वीट करके AEW में जाने के संकेत दिए थे। अगर वह ऐसा करते हैं तो वह उन सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार हो जाएंगे जिन्होंने AEW में जाने के लिए WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू ना कराने का फैसला किया था। जॉन मोक्सली, मीरो, ब्रायन डेनियलसन, एडम कोल जैसे कई सुपरस्टार्स ऐसा कर चुके हैं।
2- पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट AEW कब जॉइन करने वाले हैं?
ब्रे वायट को कुछ महीनें पहले WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया था। बता दें, इम्पैक्ट रेसलिंग ब्रे वायट को साइन करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो ब्रे वायट AEW जॉइन करने वाले हैं। डेव मैल्टजर ने रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर पर बताया कि नॉन कम्पीट क्लॉज खत्म होने के बाद ब्रे वायट AEW जॉइन करेंगे।
मैल्टजर ने यह भी बताया कि 29 सिंतबर को रोचेस्टर, न्यूयार्क में होने जा रहे AEW Dynamite के एपिसोड के दौरान ब्रे वायट का डेब्यू देखने को मिल सकता है। ब्रे वायट को रेसलिंग बिजनेस में सबसे बुद्धिमान लोगों में से एक माना जाता है और उनके कंपनी जॉइन करने से AEW को जरूर बूस्ट मिलेगा।
1- इस हफ्ते Raw में समोआ जो की वापसी होने वाली थी?
समोआ जो ने हाल ही में इंजरी की वजह से अपना WWE NXT टाइटल छोड़ दिया था और रिपोर्ट्स में इसके पीछे का असली कारण बताते हुए कहा गया कि आगे चलकर वह NXT में प्रशासनिक रोल में दिखाई देंगे। हालांकि, Fightful Select ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि समोआ जो इस हफ्ते Raw में नजर आने वाले थे।
बता दें, समोआ जो को WWE द्वारा बजट कट के दौरान रिलीज कर दिया गया था लेकिन ट्रिपल एच ने जल्द ही समोआ जो की NXT में वापसी कराई थी। अब जबकि, नए NXT में सारा फोकस युवा टैलेंट्स पर होगा इसलिए इस शो के दौरान समोआ जो को शायद ही प्रमुख ऑन-स्क्रीन किरदार निभाने का मौका मिलेगा।