आज हम बात करने वाले हैं कि क्या डब्लू डब्लू ई (WWE) से निकाले जाने वाले सुपरस्टार्स की संख्या में और भी इजाफा होने वाला है, लॉकर रूम को रोमन रेंस की सलाह समेत एक ऐसे NJPW सुपरस्टार के बारे में भी आपको जानकारी मिलेगी जिसने WWE का ऑफर ठुकरा दिया था।ये भी पढ़ें: WWE द्वारा निकाले गए 7 सुपरस्टार्स जो AEW में जा सकते हैं# NJPW सुपरस्टार ने बताया WWE से आया था ऑफरक्रिस वैन के साथ बात करते हुए विल ओसप्रे ने खुलासा किया है कि WWE ने उन्हें कंपनी के साथ जुड़ने का ऑफर दिया था। लेकिन वो पहले ही NJPW के साथ डील साइन कर चुके थे और जब ये बात ट्रिपल एच तक पहुँची तो उन्होंने कहा कि उन्हें ओसप्रे के NJPW में परफॉर्म करने से कोई दिक्कत नहीं है।# WWE से रिलीज़ किए गए कितने सुपरस्टार्स को साइन करेगी AEWWWE vs AEWWWE ने हाल ही में 20 से ज्यादा सुपरस्टार्स को रिलीज़ किया है और अब डेव मेल्टजर ने खुलासा किया है कि AEW भी उस स्थिति में नहीं है जहां वो इन सभी को अपने साथ जोड़ सके। लेकिन ये जरूर तय है कि टोनी खान रिलीज़ किए गए कुछ बड़े नामों को अपने साथ जोड़ सकते हैं।# किंग कॉर्बिन एक फैन पर हुए गुस्साPeople like this truly make me sick. Regardless of your thoughts on me you’re wishing someone lost their job. How they feed their families and their livelihood. You need to reevaluate your life. https://t.co/KGpNd9A9HT— THE KING (@BaronCorbinWWE) April 16, 2020WWE ने एक ही झटके में 20 से अधिक सुपरस्टार्स को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसी बीच एक फैन ने कहा कि आखिर किंग कॉर्बिन को रिलीज़ क्यों नहीं किया गया।कॉर्बिन ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि, "ऐसे लोगों से मैं तंग आ चुका हूँ। सच में तुम किसी को नौकरी खोते हुए देखना चाहते हो, क्या तुमने सोचा है उनका घर कैसे चलेगा। पहले तुम्हें अपनी ओर देखना चाहिए फिर ऐसे सवाल करने चाहिए।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं