WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और इस वक्त खबर सामने आ रही है कि एक पूर्व चैंपियन की जल्द ही रिंग में वापसी हो सकती है। इसके अलावा खबर यह भी है कि WWE में द अंडरटेकर (The Undertaker) को नया रोल मिल सकता है। ट्रिपल एच (Triple H) WrestleMania में कई बेहतरीन मैच लड़ चुके हैं, हालांकि, पिछले कुछ सालों में उन्होंने रेसलिंग से दूरी बनाई है।ये भी पढ़ें: 3 फ्री एजेंट्स जो WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं और 3 जो AEW में जा सकते हैंयही कारण है कि ट्रिपल एच ने एजे स्टाइल्स के खिलाफ WrestleMania 37 में मैच लड़ने से इनकार कर दिया था। इसके अलावा भी कुछ रोचक खबरें सामने आ रही है और आइए पिछले कुछ समय में सामने आए WWE से जुड़े खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE WrestleMania 37 में ट्रिपल एच vs एजे स्टाइल्स का मैच नहीं हो पाया View this post on Instagram A post shared by AJ Styles (@ajstylesp1)रिपोर्ट्स में पहले यह बताया गया था कि इस बात का खुलासा ट्रिपल एच ने किया था कि एजे स्टाइल्स ने WrestleMania 37 में उनके खिलाफ मैच की मांग की थी। डेव मैल्टजर ने इस बारे में विस्तार से बात करते हुए कहा कि इस मैच को लेकर स्टाइल्स ने ट्रिपल एच से भी बात की थी। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि WrestleMania 36 में एजे स्टाइल्स ने ही द अंडरटेकर के खिलाफ मैच की मांग की थी।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी इस हफ्ते SmackDown में जरूर वापसी होनी चाहिए View this post on Instagram A post shared by Paul "Triple H" Levesque (@tripleh)पूर्व WWE चैंपियन ट्रिपल एच ने यह बात मानी कि जब एजे स्टाइल्स उनके खिलाफ मैच की मांग करने आए थे तो उन्हें पता था कि स्टाइल्स उनके लिए बेहतरीन प्रतिदंद्वी रहेंगे। उन्होंने स्टाइल्स की मांग को यह कहते ठुकरा दिया कि उनके पास यह मैच लड़ने के लिए समय नहीं है। अगर यह मैच होता तो निश्चय ही यह मैच फैंस को देखने में काफी मजा आता।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।