प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में इस वक्त WWE और AEW दो सबसे कंपनियां है। हालांकि, दुनिया के दूसरे रेसलिंग प्रमोशंस में भी टैलेंटेड रेसलर्स मौजूद हैं लेकिन अधिकतर रेसलर्स WWE या AEW में ही जाना पसंद करते हैं। किसी भी सुपरस्टार के नया रेसलिंग कंपनी ज्वाइन करने से उस कंपनी में नए फ्यूड्स और स्टोरीलाइंस देखने को मिलते हैं और कुछ ऐसे ड्रीम मैच देखने को मिलते हैं जोकि पहले संभव नहीं थे।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी इस हफ्ते SmackDown में जरूर वापसी होनी चाहिए
अगर WWE की बात की जाए तो WrestleMania 37 समाप्त हो चुका है और इस शो के बाद कई बड़ी वापसी और डेब्यू देखने को मिलते हैं। आपको बता दें, WWE किसी भी बेहतरीन टैलेंट को साइन करने का मौका गंवाना नहीं चाहती है और इस मामले में AEW, WWE से पीछे नहीं है। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे फ्री एजेंट्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं और 3 जो AEW में जा सकते हैं।
1- ब्रॉक लैसनर WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं
ब्रॉक लैसनर को WWE में दिखे एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है और पिछले बार वह WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ते दिखाई दिए थे। रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई थी कि इस मैच के कुछ समय बाद लैसनर का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया था। ब्रॉक लैसनर की वापसी के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन उनके एडवोकेट पॉल हेमन की माने तो वह सही समय पर WWE में जरूर वापसी करेंगे।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown में दो फ्यूड्स जो जारी रहने चाहिए और 2 फ्यूड्स जो शुरू होने चाहिए
देखा जाए तो यह लैसनर के वापसी का बिल्कुल सही समय है क्योंकि बॉबी लैश्ले WrestleMania 37 में ड्रू मैकइंटायर को हराकर अपना टाइटल रिटेन कर चुके हैं और ऐसा लग रहा है कि Backlash में भी वह मैकइंटायर को हरा देंगे। इसके बाद अगर लैसनर वापसी करते हैं तो लैश्ले के साथ उनका ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
1 & 2- पूर्व WWE सुपरस्टार्स एंड्राडे & जैलिना वेगा AEW ज्वाइन कर सकते हैं
जैलिना वेगा साल 2017 से WWE NXT के दिनों से ही एंड्राडे के साथ थी और पूर्व NXT चैंपियन ब्लैक & गोल्ड ब्रांड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक बनकर उभरे थे। हालांकि, मेन रोस्टर में आने के बाद एंड्राडे को ज्यादा मौके नहीं मिले और जैलिना वेगा के रिलीज के बाद उन्हें भी टेलीविजन से हटा दिया गया।
लंबे समय तक इस्तेमाल न किये जाने के बाद एंड्राडे ने रिलीज की मांग कर दी औऱ शुरूआत में मांग खारिज करने के बाद WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया। AEW एंड्राडे को उनका टैलेंट दिखाने के लिए परफेक्ट प्लेटफार्म साबित हो सकता है और वेगा भी एंड्राडे के मैनेजर के रूप में इस प्रमोशन का हिस्सा बन सकती हैं।
2- रॉब वैन डैम WWE में वापसी कर सकते हैं
रॉब वैन डैम को एक हफ्ते पहले WWE हॉल ऑफ फेम क्लास ऑफ 2021 में जगह मिल चुकी है और वह WrestleMania 37 में भी नजर आए थे। आपको बता दें, RVD के WWE रिंग में वापसी की अटकलें लगाई जाने लगी है, खासकर जब कंपनी ने उनके डॉक्यूमेंट्री की घोषणा की।
एक इंटरव्यू के दौरान RVD खुलासा कर चुके हैं कि वह अब रेसलिंग नहीं करना चाहते लेकिन अगर उन्हें सही डील मिले तो वह इस बारे में सोच सकते हैं। अगर RVD WWE रिंग में वापसी करते हैं तो यह फैंस के साथ-साथ कंपनी के लिए भी बहुत बड़ी बात होगी।
3- क्या पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक AEW ज्वाइन करेंगे?
पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक को प्रो रेसलिंग रिंग में कदम रखे 7 साल से ज्यादा समय बीत चुका है इसके बावजूद भी वह सबसे लोकप्रिय फ्री एजेंट्स में से एक बने हुए हैं। इस दौरान पंक ने MMA रिंग में हाथ आजमाया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
पंक ने जिस तरह WWE छोड़ा था, उससे इस बात की संभावना काफी कम है कि वह WWE में वापसी करना चाहेंगे। हालांकि, सीएम पंक AEW स्टार कैनी ओमेगा के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं इसलिए अगर वह रिंग में वापसी करना चाहते हैं तो वह AEW ज्वाइन कर सकते हैं।
3- डेव बॉय स्मिथ जूनियर WWE ज्वाइन कर सकते हैं
डेव बॉय स्मिथ जूनियर WWE में आखिरी बार तब दिखाई दिए थे जब उन्होंने अपने पिता ब्रिटिश बुलडॉग को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था। बुलडॉग का साल 2002 में निधन हो गया छा और इसके बाद डेव ने अपने पिता के पद्चिन्हों पर चलते हुए प्रो रेसलिंग बिजनेस ज्वाइन किया।
आपको बता दें, डेव ने साल 2006 में WWE ज्वाइन किया था और साल 2009 से 2011 तक मेन रोस्टर में परफॉर्म करने के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया। इसके बाद वह कई रेसलिंग प्रमोशंस में परफॉर्म करते हुए दिखाई दिए और एक हालिया इंटरव्यू में वह यह मान चुके हैं कि वह WWE के साथ संपर्क में थे। यही कारण है कि उनकी एक बार फिर WWE में वापसी देखने को मिल सकती है।