2- WWE लैजेंड जॉन सीना ने रोमन रेंस की तारीफ की
WWE लैजेंड जॉन सीना ने हाल ही में क्रिस वैन को दिए इंटरव्यू में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के बारे में बात की। इस दौरान सीना ने इस बारे में बात की कि किस तरह रोमन रेंस ने थंडरडोम एरा के दौरान अपने कैरेक्टर में बदलाव किया।
जॉन सीना का मानना है कि अगर एरीना में लाइव ऑडियंस मौजूद होते तो रोमन खुद को नए कैरेक्टर में ठीक तरह से ढाल नहीं पाते और इस दौरान फैंस उन्हें चीयर या बू कर रहे होते। इस इंटरव्यू के दौरान सीना ने WWE में वापसी करने के संकेत देते हुए कहा कि उन्हें अपना इन-रिंग गियर पहने लंबा समय बीत चुका है।
1- जॉन सीना सीनियर ने गोल्डबर्ग के WWE से रिटायरमेंट को लेकर टिप्पणी की
जॉन सीना के पिता ने हाल ही में बोस्टन रेसलिंग MWF के डैन माइरेड से गोल्डबर्ग के WWE से रिटायरमेंट के बारे में बात की। इस दौरान जॉन सीना सीनियर ने कहा कि गोल्डबर्ग को WWE में कर्ट एंगल से बेहतर रिटायरमेंट मैच मिलना चाहिए। कर्ट एंगल को WrestleMania 35 में अपने रिटायरमेंट मैच में बैरन कॉर्बिन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें:- NXT रिजल्ट्स: WWE से निकाले गए सुपरस्टार की धमाकेदार वापसी हुई, शो के मेन इवेंट में हुआ खतरनाक मैच
जॉन सीना सीनियर ने कर्ट एंगल के रिटायरमेंट मैच पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि एंगल का रिटायरमेंट मैच जॉन सीना के खिलाफ होना चाहिए था। गोल्डबर्ग का WWE करियर काफी यादगार रहा है इसलिए जॉन सीना सीनियर का मानना है कि गोल्डबर्ग का रिटायरमेंट भी यादगार होना चाहिए।