# एरिक बिशफ से क्यों छीना गया एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद?
एरिक बिशफ को स्मैकडाउन का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद मिलने के 4 महीने बाद ही ब्रूस प्रिचार्ड ने रिप्लेस कर दिया है। Wrestling Observer की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एरिक को इसलिए WWE से बाहर किया गया है क्योंकि वो जरुरत पड़ने पर कभी भी बैकस्टेज मौजूद नहीं रहते थे। उन्हें निकालने का दूसरा कारण यह रहा कि कुछ सुपरस्टार्स को उनके साथ काम करना अच्छा नहीं लग रहा था।
यह भी पढ़ें: भारतीय मूल के पंजाबी रेसलर और उनके साथी ड्राफ्ट के बाद किस ब्रांड का हिस्सा होंगे
# पॉल हेमन इन सुपरस्टार्स को दे सकते हैं बड़ा पुश
WWE ड्राफ्ट में रॉ को सैथ रॉलिंस, बैकी लिंच, शार्लेट, केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन के रूप में कुछ बड़े सुपरस्टार्स मिले हैं वहीँ कुछ ऐसे भी रहे जिन्हें फ्री एजेंट्स का दर्जा दिया गया। अब खबरें हैं कि पॉल हेमन द ऑथर्स ऑफ पेन, बडी मर्फी और एलिस्टर ब्लैक पर आने वाले समय में ज्यादा फोकस करने वाले हैं।
Published 17 Oct 2019, 11:16 IST