4- WWE ने CMLL खरीदने की कोशिश की थी
डेव मैल्टजर ने हाल ही में रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर पर WWE द्वारा कुछ साल पहले CMLL को खरीदने की कोशिश करने का खुलासा किया। मैल्टजर के अनुसार, WWE, CMLL का इस्तेमाल करके अपने टैलेंट्स को ग्रूम करना चाहती थी, हालांकि, दोनों पार्टियों के बीच डील नहीं हो पाया था।
आपको बता दें, इस डील में CMLL, WWE को अपने एरीना भी बेचना चाहती थी, हालांकि, WWE को एरीना खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। CMLL 1933 से ही अस्तित्व में है और आज भी इस रेसलिंग कंपनी को AAA के साथ मेक्सिको के टॉप 2 रेसलिंग कंपनियों में गिना जाता है।
3- WWE से रिलीज के बाद रिक फ्लेयर के स्टेटस पर अपडेट
Wrestlinginc के रिपोर्ट्स की माने तो पूर्व WWE स्टार रिक फ्लेयर बिना कोई चार्ज लिए TripleMania में नजर आए थे। यही नहीं, रिक अपने ही खर्च से प्राइवेट जेट के जरिए इस शो में पहुंचे थे। आपको बता दें, इसी महीने रिलीज की मांग करने के बाद रिक फ्लेयर को WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया था।
रिक को भी रिलीज के बाद WWE के नॉन कम्पीट क्लॉज का पालन करना है, हालांकि, रिक इस क्लॉज का पालन करते हुए AEW सहित किसी भी रेसलिंग कंपनी में नजर आ सकते हैं। ऐसा लग रहा है कि रिक, एंड्राडे के मैनेजर के रोल में आ चुके हैं और खबर है कि रिक रिंग में वापसी करने की भी तैयारी कर रहे हैं।