द अनडिस्प्यूटेड एरा को लेकर WWE का फ्यूचर प्लान
NXT इतिहास में द अनडिस्प्यूटेज एरा का सबसे बड़ा नाम है। और सबसे लंबे समय तक बनने वाली ये फैक्शन हैं। एडम कोल इस फैक्शन को लीड करते हैं। बॉबी फिश, कायले ओरेली, रॉड्रिक स्ट्रांग भी इस फैक्शन में शामिल हैं।NXT में ये सभी टाइटल अपने नाम कर चुके हैं। हाल ही में ये बात सामने आ रही है कि अब एडम कोल और कायले को बेबीफेस के रूप में लाया जा सकता हैं। जबकि रॉड्रिक और बॉबी फिश हील के रूप में ही काम करेंगे।
PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक WWE ने बड़ा प्लान इनके लिए किया है। एडम कोल और कायले बेबीफेस रूप में भविष्य में जल्द से जल्द काम करेंगे और बाकि हील रहेंगे। साथ ही साथ ये भी बात सामने आई है कि इस फैक्शन का अंत जल्द से जल्द होगा।
Edited by PANKAJ