द रॉ की वापसी पर रोमन रेंस ने दिया अपडेट
रोमन रेंस और द रॉक के मैच को लेकर काफी बातें इस समय WWE यूनिवर्स में चल रही हैं। हाल ही में द रॉक ने रेसलमेनिया के लिए इस मैच को फिर से टीज किया है। द रॉक ने ट्विटर पर कई बार ये बात कही है। रोमन रेंस ने भी इसका जवाब दिया था। रोमन रेंस अब हील के किरदार में काम कर रहे हैं। आने वाले समय में वो कंपनी के सबसे बड़े हील बन जाएंगे। रोमन रेंस ने द रॉक की वापसी के बारे में बताया।
Complex's Load Management पॉडकास्ट में हाल ही में फिर रोमन रेंस ने इस बात को छेड़ दिया और बताया कि किस तरह उनका मुकाबला द रॉक के साथ हो सकता हैं। रोमन रेंस ने कहा,
मेरे हिसाब से मैं ही उन्हें रिंग में वापस ला सकता हूं। ऐसा कोई दूसरा नहीं है जिनके साथ वो अच्छा महसूस करें और इस मैच को प्रापर मेरे साथ ही बिल्ड किया जा सकता हैं। मुझे पता है कि हम इस मैच को बहुत बड़ा बना सकते हैं। एक बैड गॉय के रूप में अपने आप को बिल्ड करूंगा और दूसरी तरफ सबसे बड़े सुपरस्टार होंगे। उनके लेवल का दूसरा कोई नहीं है। यहां पर मुझे अपने आप को एक विलन के रूप में बिल्ड करना पड़ेगा। रेसलमेनिया 37 में हम दोनों के बीच शानदार बिल्ड वाला मैच होगा। उनकी वापसी से पहले मैं सबसे बड़ा विलन बनना चाहता हूं।
Edited by PANKAJ