WWE Rumor Roundup के नए संस्करण में आपका स्वागत है। SummerSlam 2021 पीपीवी अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है और अब WWE का सारा फोकस Extreme Rules 2021 पर है। कंपनी ने इस पीपीवी के लिए मैचों को बिल्ड करना शुरू कर दिया है और इस पीपीवी के मैच कार्ड को लेकर कुछ संकेत मिले हैं। इसके अलावा WrestleMania 38 में होने जा रहे एक बड़े मैच को लेकर भी अपडेट सामने आ रहा है।वहीं, नाया जैक्स vs शार्लेट फ्लेयर के मैच को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है। इसके अलावा खबर है कि यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस पर किये गए कमेंट को लेकर वर्तमान चैंपियन को बैकस्टेज नफरत मिल रही है। आइए ज्यादा देर न करते हुए WWE से जुड़ी इन खबरों और अफवाहों पर विस्तार से नजर डालते हैं।5- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस पर किये गए कमेंट को लेकर रिडल को बैकस्टेज हीट मिल रही हैOh Randyyyyyy...@RandyOrton@SuperKingofBros#WWERaw pic.twitter.com/E2n3U0U7tP— WWE (@WWE) August 31, 2021वर्तमान Raw टैग टीम चैंपियन रिडल हमेशा चीजों को लेकर खुलकर बात करते हैं। आपको बता दें, पिछले महीने रिडल ने Bleacher Report को दिए इंटरव्यू में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस पर निशाना साधा था। डेव मैल्टजर की रिपोर्ट्स की माने तो रोमन रेंस को लेकर किये गए कमेंट की वजह से रिडल को WWE में बैकस्टेज नफरत मिल रही है। डेव मैल्टजर ने कहा कि रिडल अकसर अपनी कही गई बातों को लेकर मुसीबत में फंस जाते हैं।365 days as Your Universal Heavyweight Champion… #CelebrateMe— Roman Reigns (@WWERomanReigns) August 30, 2021इसके साथ ही मैल्टजर ने यह भी कहा कि विंस मैकमैहन, रिडल को पसंद करते हैं इसलिए उनके पुश में कमी नहीं आएगी। आपको बता दें, रिडल ने रोमन रेंस पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह उनसे प्रभावित नहीं है और वह रोमन को रियल फाइट में हरा सकते हैं। रोमन रेंस ने हाल ही में यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 365 दिन पूरे किये हैं और उन्होंने यह मुकाम हासिल करने के बाद ट्विटर पर सेलिब्रेट भी किया था। यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 365 दिन पूरे होने का जश्न इस हफ्ते SmackDown में मनाने वाले हैं या नहीं।