इस समय दुनियाभर में कोरोना वायरस ने अपना आंतक मचा रखा है और इस वायरस की वजह से अधिकांश प्रमुख बड़े खेल आयोजनों को या तो रद्द कर दिया गया है या इन खेल के आयोजन की तारीख को आगे बढ़ाया गया है। WWE का इस समय अपना पूरा ध्यान अगले महीने आयोजित होने रेसलमेनिया 36 पर है और इस पीपीवी को सफल बनाने के लिए कंपनी पूरी कोशिश कर रही है।
इस इवेंट के अंदर सभी प्रो रेसलिंग फैंस को बहुत से जबरदस्त और रोमाचंक मैच देखने को मिलने वाले हैं। इसके साथ ही इस पीपीवी के अंदर द अंडरटेकर, ऐज और गोल्डबर्ग जैसे बड़े रेसलर्स मैच लड़ते हुए नजर आयेंगे। इस पीपीवी के अंदर गोल्डबर्ग का सामना रोमन रेंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा और यह मैच सभी फैंस के लिए एक ड्रीम मैच है।
इस पीपीवी के अंदर जॉन सीना भी हिस्सा लेने वाले है और जॉन सीना का मैच ब्रे वायट के नए गिमिक द फीन्ड के साथ होगा। ऐज की रॉयल रंबल 2020 में चौंकाने वाली वापसी के बाद से ही सभी रेसलिंग फैन बहुत हैरान है क्योंकि ऐज अपनी गर्दन की इंजरी की वजह से बहुत समय तक रेसलिंग से दूर रहे हैं। अगर ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच रेसलमेनिया 36 में मैच होता है तो यह फैंस को बहुत पसंद आएगा।
ये भी पढ़ें:- 3 बड़े सुपरस्टार्स जो WrestleMania 36 से पहले वापसी कर सकते है
इस आर्टिकल में हम इस सप्ताह में सामने आई उन 5 बड़ी अफवाह के बारें में बात करेंगे जो फैंस को जरुर पता होनी चाहिए।
#5 द रिवाइवल
रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर के अनुसार स्मैकडाउन टैग टीम द रिवाइवल कुछ समय बाद WWE छोड़ सकती है क्योंकि NXT से मेन रोस्टर में डेब्यू से लेकर अबतक इस टैग टीम को बड़ा पुश नहीं मिला है और इसके साथ ही इस टैग टीम का कॉन्ट्रैक्ट भी अगले महीने अप्रैल में खत्म होने वाला है।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने करियर में काफी अलग किरदार किए
कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने की वजह से यह टैग टीम इस साल होने वाले रेसलमेनिया पीपीवी में हिस्सा लेगी या नहीं इस बारें में भी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं