WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है। अब जबकि, थंडरडोम एरा खत्म हो चुका है, WWE फैंस को यादगार शोज देने के लिए तैयारी कर रही है। जॉन सीना (John Cena) और गोल्डबर्ग (Goldberg) जैसे बड़े सुपरस्टार्स की पहले ही वापसी हो चुकी है और खबर है कि अभी और भी कई वापसी देखने को मिलने वाली है। आपको बता दें, WWE में जॉन सीना के फ्यूचर प्लान को लेकर भी अपडेट सामने आ रहा है।"WHAT am I here for? The Universal Championship. WHEN? About five weeks from now at @SummerSlam."@JohnCena delivers a HUGE announcement on #WWERaw. pic.twitter.com/TQOXjFq5p8— WWE (@WWE) July 20, 2021इसके अलावा हाल ही में चैंपियन बनने वाले सुपरस्टार को बड़ा पुश देने के कारण का खुलासा हुआ है। साथ ही, एक दिग्गज ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि WWE में सुपरस्टार्स के पास क्रिएटिव कंट्रोल होता है या नहीं। इन सभी चीजों के अलावा भी WWE से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। आइए ज्यादा देर न करते हुए WWE से जुड़ी इन खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।5- केविन नैश को WWE से निकाले जाने का डर था#WrestleMania XIV was THE turning point in the #MondayNightWar for @RealKevinNash...Stream the newest episode of @steveaustinBSR's #BrokenSkullSessions anytime on @peacockTV in the U.S. and @WWENetwork everywhere else! pic.twitter.com/ez8ErXhaK0— WWE (@WWE) July 18, 2021केविन नैश ने हाल ही में ब्रोकन स्कल्स सेशंस पोडकास्ट पर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से बात करते हुए उस समय का जिक्र किया जब उन्हें लगा था कि खराब मैच लड़ने की वजह से उन्हें WWE से निकाल दिया जाएगा। आपको बता दें, यूरोप टूर के दौरान ज्यादा शराब पीने की वजह से नैश ने एक मैच में काफी खराब प्रदर्शन किया था। जब वह इस टूर से लौटे तो विंस ने कॉल करके उन्हें अपने घर बुलाया।इस वजह से केविन को लगा कि विंस खुद उनसे मिलकर उन्हें रिलीज करने की खबर देना चाहते हैं, हालांकि, विंस ने किसी दूसरी वजह से केविन को फोन किया था। आपको बता दें, विंस ने केविन नैश को ऐसे ही बातचीत के लिए बुलाया था। यही नहीं, इस घटना के बाद केविन WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। आपको बता दें, केविन ने 1 मिनट के अंदर बॉब बैकलंड को हराकर इस टाइटल पर कब्जा किया था।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!