# ड्रू मैकइंटायर को मिलने वाला है बहुत बड़ा पुश
इसी हफ्ते रॉ में ड्रू मैकइंटायर की रिंग में वापसी हुई है और उन्हें अपने वापसी मुकाबले में रिकोशे पर जीत मिली थी। क्राउन ज्वेल पीपीवी के लिए उन्हें टीम फ्लेयर में जगह दी गई है और डेव मेल्टजर ने यह भी साफ कर दिया है कि WWE इस बार इस स्कॉटिश स्टार रेसलर पर कोई चांस नहीं लेना चाहती। यानी अब यह तय हो चुका है कि मैकइंटायर को बहुत बड़ा पुश मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: रॉ में विमेंस सुपरस्टार्स के मौजूद ना होने का सबसे बड़ा कारण सामने आया
# रॉ के ऑफ-एयर होने के बाद क्या हुआ था?
इस हफ्ते रॉ के ऑफ-एयर होने के बाद सैथ रॉलिंस और द फीन्ड एक बार फिर स्टील केज मैच में आमने-सामने आए। इस डार्क मैच में सैथ रॉलिंस को जीत मिली है और आपको यह भी बता दें कि क्राउन ज्वेल पीपीवी में भी ये दोनों एक-दूसरे का सामना करने वाले हैं जो एक फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच होगा।