WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है। इस वक्त डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) और सीएम पंक (Cm Punk) के AEW ज्वाइन करने की खबरें सामने आ रही है। इसके अलावा यह भी खबर सामने आ रही है कि क्यों एक दिग्गज की WWE टेलीविजन पर वापसी हुई है। साथ ही, एक WWE कपल को बैकस्टेज हीट मिलन का खुलासा हुआ है।आपको बता दें, पिछले हफ्ते एरीना में केवल क्राउड की वापसी नहीं हुई थी बल्कि क्राउड की वापसी के साथ जॉन सीना, गोल्डबर्ग और कीथ ली जैसे सुपरस्टार्स वापसी करते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, गोल्डबर्ग का वापसी करना कुछ फैंस को पसंद नहीं आया है जबकि कुछ फैंस गोल्डबर्ग की वापसी से खुश दिखाई दे रहे हैं। आइए ज्यादा देर न करते हुए WWE से जुड़ी इन खबरों और अफवाहों पर विस्तार से नजर डालते हैं।5- कीथ ली और मिया यिम को WWE में बैकस्टेज हीट मिल रही हैइस हफ्ते Raw के जरिए कीथ ली की लंबे समय बाद WWE में वापसी देखने को मिली थी, हालांकि, वापसी के बाद उन्हें WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था। Sportskeeda के Legion of Raw से बात करते हुए विंस रूसो ने कहा कि शायद कीथ ली और उनकी लाइफ पार्टनर मिया यिम को WWE में हीट मिल रही है। रूसो ने यह भी कहा कि इस जोड़ी को लाना-रूसेव के स्तर की हीट मिल रही है। View this post on Instagram A post shared by Mia Yim (@miayimofficial)कीथ ली इस साल Elimination Chamber में यूएस चैंपियन बनने वाले थे। हालांकि, अचानक ही कीथ को इस मैच से हटाकर लंबे समय तक टेलीविजन से दूर रखा गया था। वहीं, उनकी लाइफ पार्टनर मिया यिम, रेकनिंग के रूप में रेट्रीब्यूशन फैक्शन का हिस्सा हुआ करती थी और रेट्रीब्यूशन के टूटने के बाद से ही मिया यिम टेलीविजन पर नजर नहीं आई हैं। खबर है कि मिया यिम को SmackDown का हिस्सा बनाया जा चुका है, हालांकि, अभी भी मिया यिम का SmackDown में डेब्यू होना बाकी है।