2- पूर्व WWE सुपरस्टार लार्स सुलिवन के करियर पर अपडेट
लार्स सुलिवन उर्फ डायलन मिले को जनवरी 2021 में WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया था और Fightful Select के रिपोर्ट्स की माने तो सुलिवन इस वक्त बॉक्सिंग में अपना करियर बनाने के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं। डेव मैल्टजर ने कुछ महीनों पहले बताया था कि सुलिवन बेयर-नकल बॉक्सिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
हालांकि, इस नए रिपोर्ट में सुलिवन के बेयर-नकल बॉक्सिंग में करियर बनाने के बारे में जिक्र नहीं किया गया है। आपको बता दें, कई UFC फाइटर्स बेयर-नकल फाइटिंग चैंपियनशिप (BKFC) में कम्पीट कर चुके हैं और इसमें फाइट करने वालों को काफी अच्छे पैसे मिलते हैं।
1- WWE SummerSlam 2021 में होगा ऐज vs सैथ रॉलिंस का मैच?
WrestleVotes के रिपोर्ट्स की माने तो WWE SummerSlam 2021 में ऐज vs सैथ रॉलिंस का मैच कराना चाहती है। ऐज को 16 जुलाई को SmackDown के एपिसोड के दौरान वापसी के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है और वापसी के बाद वह सैथ के साथ फ्यूड शुरू कर सकते हैं।
कुछ हफ्ते पहले जॉन अल्बा ने खुलासा किया था कि ऐज बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में वापसी करेंगे और सैथ रॉलिंस जैसे हील सुपरस्टार के साथ उनके फ्यूड की रिपोर्ट सामने आने के बाद इस अफवाह को बल मिला है। यह बात तो पक्की है कि सैथ रॉलिंस और ऐज मिलकर बेहतरीन मैच दे सकते हैं।