डब्लू डब्लू ई (WWE) रेसलमेनिया 36 का संभावित मैच कार्ड इन दिनों सुर्ख़ियों में बना हुआ है लेकिन अब कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि WWE, आखिरी मोमेंट पर इन मुकाबलों में बदलाव करने वाली है। इसके अलावा विंस मैकमैहन ने दिग्गज सुपरस्टार्स से जल्द से जल्द वापसी करने की मांग की थी।
ये भी पढ़ें: 3 धमाकेदार चीजें जो सुपर शोडाउन 2020 में हो सकती हैं
# रेसलमेनिया के लिए प्लांस में बड़ा बदलाव
लीक हो चुके रेसलमेनिया मैच कार्ड के बारे में अब डेव मेल्टजर ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि जॉन सीना बनाम इलायस और रोमन रेंस बनाम द फीन्ड मैच को रेसलमेनिया से हटाया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि इन 2 मैचों के साथ-साथ कई अन्य मैचों में भी बड़े बदलाव संभव हैं।
# बिग शो को रॉ में लाने का आइडिया विंस मैकमैहन का था
कुछ सप्ताह पहले बिग शो ने रॉ में वापसी की थी और वो केविन ओवेंस और समोआ जो की टीम में शामिल हुए थे। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के शो 'ब्रोकन स्कल सेशंस' में बिग शो ने खुलासा किया है कि वापसी से पहले विंस मैकमैहन ने रॉ में वापसी के लिए उन्हें मैसेज किया था।
# रेसलमेनिया में नहीं आएंगे कीथ ली
मौजूदा NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन कीथ ली ने अपने प्रदर्शन की मदद से पूरे रेसलिंग यूनिवर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफलता पाई है और विंस भी उनके प्रदर्शन से प्रभावित हुए हैं।
लेकिन अब कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि कीथ ली को रेसलमेनिया 36 में लाने का WWE ने कोई प्लान तैयार नहीं किया है। आपको बता दें कि डेवलपमेंट ब्रांड के सुपरस्टार्स को रेसलमेनिया में लाकर अधिकारी NXT को प्रमोट करना चाह रहे हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं