# जैरी लॉलर का सामना करना चाहते हैं द फीन्ड
जैरी 'द किंग' लॉलर रॉ कमेंटेटर हैं और फिलहाल WWE ने उन्हें नो-टच लिस्ट में शामिल किया हुआ है। लॉलर ने अपने पॉडकास्ट पर हाल ही में खुलासा किया है कि ब्रे वायट उनके पास मैच का ऑफर लेकर आए थे।
आपको बता दें कि चाहे WWE ने 72 वर्षीय सुपरस्टार को नो-टच लिस्ट में शामिल कर दिया हो लेकिन वो अभी भी WWE से बाहर अन्य रेसलिंग कंपनियों में फाइट करते हुए नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने हाल ही में शादी की है
# बड़ी मुसीबत में फंसे समोआ जो
चोट की बात की जाए तो फिलहाल समोआ जो WWE के सबसे बदनसीब सुपरस्टार्स में से एक हैं। वो पहले से ही चोटिल थे और अब एक एडवरटाइजमेंट में टेबल स्पॉट मूव लगाते हुए उन्हें एक बार फिर चोट लग गई है। Wrestling Observer ने आशंका जताई है कि समोआ जो की चोट उम्मीद से कहीं अधिक गंभीर हो सकती और अगर ऐसा हुआ है तो वो लंबे समय तक बाहर रह सकते हैं।