WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है। इस साल कई बड़े सुपरस्टार्स को WWE छोड़ना पड़ा था और ऐसा लग रहा है कि जल्द ही एक और सुपरस्टार की कंपनी से विदाई होने वाली है। इसके अलावा साशा बैंक्स (Sasha Banks) के WWE से अनुपस्थिति पर अपडेट सामने आ रहा है और इस चीज का WWE के SummerSlam के लिए गए निर्णयों पर भी काफी प्रभाव पड़ा था।कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) भी रहस्यमयी तरीके से WWE टेलीविजन से गायब हो गए थे और रिपोर्ट्स में कोफी की अनुपस्थिति के कारण और उनको लेकर SummerSlam प्लान का भी खुलासा हो चुका है। वहीं, बैकी लिंच ने WWE में वापसी के बाद हील टर्न ले लिया था और अब इस चीज को लेकर भी बैकस्टेज से डिटेल्स सामने आ रहे हैं। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को लेकर ड्रॉप किये गए बड़े ड्रीम मैच को लेकर भी अपडेट सामने आ रहा है। आइए ज्यादा देर न करते हुए WWE से जुड़ी इन खबरों और अफवाहों पर विस्तार से डालते हैं।5- क्या एडम कोल का WWE में समय समाप्त हो चुका है?NXT Takeover 36 में एडम कोल, काइल ओ'राइली के खिलाफ मैच हार गए थे और ऐसा लग रहा है कि एडम कोल की अब ब्लैक & गोल्ड ब्रांड में वापसी नहीं होगी। PWInsider के माइक जॉनसन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि NXT Takeover 36 में कोल ने अपना आखिरी परफॉर्मेंस दिया था।pic.twitter.com/oxcTyiDK1p— Adam Cole (@AdamColePro) August 23, 2021वहीं, Fightful Select ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एडम कोल को अभी भी WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करना अभी बाकी है। WWE में मौजूद सूत्रों का कहना है कि एडम कोल द्वारा इस हफ्ते Raw के पहले दिए गए संकेत के बावजूद भी उन्हें इस शो के क्रिएटिव प्लान में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि, अभी तक चीजें कंफर्म नहीं हुई है लेकिन एडम कोल के WWE छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं।Kenny Omega just posted a dead Adam Cole, plus young bucks changed their bio to Ghostbusters hinting they will bring him back from the dead. Adam Cole is going to AEW. pic.twitter.com/kLt1IcvSNK— ADBlurrr 🔔🦅 (@ADblurrr) August 23, 2021पिछले कुछ हफ्तों में द यंग बक्स और कैनी ओमेगा ने एडम कोल के AEW में डेब्यू करने के संकेत दिए थे। हालांकि, विंस मैकमैहन के साथ कोल की मीटिंग काफी अच्छी गई थी लेकिन इस चीज का अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। एडम कोल आने वाले समय में WWE मेन रोस्टर ज्वाइन कर सकते हैं या फिर वह AEW में डेब्यू कर सकते हैं।