आज हम बात करने वाले हैं कि WWE के रेट्रीब्यूशन के लिए फ्यूचर प्लांस क्या हैं, सोन्या डेविल को क्यों मिल रही है धमकी और ऐसे कौन से 3 नाम हैं जिनका इंटरव्यू लेना रैने यंग को सबसे अधिक पसंद आया था।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब रोमन रेंस और ब्रे वायट ने WWE में एक-दूसरे का बुरा हाल कियाWWE में रेट्रीब्यूशन के फ्यूचर प्लानरेट्रीब्यूशनरेट्रीब्यूशन इन दिनों सबसे अधिक सुर्खियां बटोर रहा है, जो हर हफ्ते बड़े-बड़े सुपरस्टार्स पर अटैक करता दिखाई दे रहा है। एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE ने अभी तक इस ग्रुप के लिए फ्यूचर प्लान तैयार नहीं किए हैं।वहीं डियो मैडिन, मिया यिम और डॉमिनिक डिजाकोविच को इस ग्रुप के मेंबर्स बताया जा रहा है। इस बारे में अधिकारियों ने ना तो 'हां' ही कहा और ना ही 'ना।'WWE सुपरस्टार को मिल रही धमकीसोन्या डेविलसोन्या डेविल के लिए मुसीबतें हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में अपहरण के मामले में फिलिप ए.थॉमस नाम के 24 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया था।अब खबरें हैं कि सोन्या को धमकी मिल रही है और WWE सुपरस्टार को मैसेज भेजे जा रहे हैं कि, "जो काम फिलिप पूरा नहीं कर सका, वो मैं करूंगा। मेरा चाकू फिलिप के चाकू से अधिक धारदार है।"NXT के बड़े सुपरस्टार ने लिया हील टर्नThis is a remarkably 𝘼𝙂𝙂𝙍𝙀𝙎𝙎𝙄𝙑𝙀 @NXTCiampa.....a side that hasn't been seen in quite some time on #WWENXT! pic.twitter.com/sGfCS4VeOV— WWE (@WWE) August 27, 2020इस हफ्ते टॉमैसो सिएम्पा का मैच जेक एटलस से हुआ, जिसमें उन्हें आसान जीत मिली है। लेकिन मैच के बाद कुछ ऐसा देखा गया जो दर्शाता है कि सिएम्पा ने एक बार फिर हील टर्न ले लिया है।उन्होंने एटलस को कई खतरनाक मूव्स लगाए और चोटिल होने के कारण एटलस को स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया।जल्द देखने को मिल सकता है नया WWE NXT चैंपियनKarrion Cross: Shortest Reigning NXT Champion...Too soon? 😢— Marshall (@MarshallMC17) August 27, 2020NXT टेकओवर XXX में कैरियन क्रॉस NXT चैंपियन जरूर बने लेकिन इस बीच उन्हें कंधे में चोट भी आई है। Fightful Select की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रॉस के टाइटल छोड़ने के बाद WWE नए सुपरस्टार को चैंपियन बनाने पर विचार कर रही है।