WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है। पिछले कुछ दिन रेसलिंग फैंस के लिए काफी अच्छे रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बैकी लिंच (Becky Lynch) की WWE में जबकि सीएम पंक (Cm Punk) की AEW में वापसी देखने को मिली थी। सीएम पंक की 7 साल बाद रिंग में वापसी ने प्रो रेसलिंग बिजनेस में काफी सुर्खियां बटोरी थी और ऐसा लग रहा है कि कई और टॉप सुपरस्टार्स AEW का हिस्सा बन सकते हैं।इनमें से एक नाम डेनियल ब्रायन का है जबकि ब्रे वायट के भी AEW ज्वाइन करने की अफवाह है। इसके अलावा पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रे वायट के फ्यूचर को लेकर अपडेट भी सामने आ रहा है। साथ ही, जॉन सीना को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है और पूर्व NXT यूके चैंपियन वॉल्टर के फ्यूचर को लेकर भी अपडेट सामने आ रहा है। आइए ज्यादा देर न करते हुए WWE से जुड़ी इन खबरों और अफवाहों पर विस्तार से नजर डालते हैं।5- WWE द्वारा रिलीज किये गए ब्रे वायट किस रेसलिंग प्रमोशन को ज्वाइन करने वाले हैं?WWE has come to terms on the release of Bray Wyatt. We wish him the best in all his future endeavors. https://t.co/XIsUbaMUZ7 pic.twitter.com/koRuC3w1yr— WWE (@WWE) July 31, 2021WWE ने इस साल जुलाई में बजट कट के दौरान ब्रे वायट को रिलीज करने का फैसला किया था। आपको बता दें, ब्रे वायट का जल्द ही WWE के साथ नो कम्पीट क्लॉज खत्म होने वाला है। इसी के साथ यह सवाल खड़ा होता है कि ब्रे वायट किस रेसलिंग प्रमोशन को ज्वाइन करने वाले हैं। डेव मैल्टजर ने संडे नाइट मेन इवेंट पोडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि इम्पैक्ट रेसलिंग ब्रे वायट को अपने रोस्टर का हिस्सा बनाना चाहती है।Impact Wrestling WANT Bray Wyatt 👀He’s got the whole world in his hands 🌏#BrayWyatt #ImpactWrestling #Wrestling 👇🏻🔹https://t.co/grrj9QZGuA pic.twitter.com/Uz3DrKmE89— C Wrestling (@CWrestlingUK) August 26, 2021हालांकि, AEW में बैकस्टेज मौजूद लोगों की माने तो ब्रे वायट उनके रेसलिंग प्रमोशन को ही ज्वाइन करने वाले हैं। मैल्टजर ने पहले बताया था कि ब्रे वायट AEW ज्वाइन करने का फैसला कर सकते हैं। इसके साथ ही मैल्टजर ने ब्रे वायट की वर्तमान परिस्थिति की तुलना एलिस्टर ब्लैक से की। आपको बता दें, एलिस्टर ब्लैक वर्तमान समय में मालाकाई ब्लैक के रूप में AEW रोस्टर का हिस्सा बन चुके हैं।