2- टीवी नेटवर्क्स WWE के साथ खुश नहीं हैं
इस वक्त WWE की रेटिंग्स उतनी बढ़िया नहीं है लेकिन इस वजह से नेटवर्क्स नाखुश नही हैं। NBC और यूएस नेटवर्क WWE के साथ इसलिए नाराज हैं क्योंकि WWE ने अपने अधिकतर बड़े सुपरस्टार्स जैसे कि रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, ऐज, सैथ रॉलिंस को SmackDown का हिस्सा बना दिया है।
वहीं, फॉक्स नेटवर्क के WWE से नाराजगी की वजह WWE का सीएम पंक को AEW में जाने देना है। डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि फॉक्स नेटवर्क चाहती थी कि WWE पंक को अच्छा ऑफर देकर उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करे और WWE के ऐसा न करने की वजह से फॉक्स नेटवर्क नाराज है।
1- WWE द्वारा रिलीज के बाद ब्रे वायट का फ्यूचर
ब्रे वायट के रिलीज के बाद ही उनके फ्यूचर को लेकर काफी सवाल खड़े हो गए हैं। ब्रे वायट इस वक्त एक फ्री एजेंट हैं और उनकी जल्द ही रिंग में वापसी देखने को मिल सकती है। Sunday Night Main Event में डेव मैल्टजर ने दावा किया कि इम्पैक्ट रेसलिंग ब्रे वायट को साइन करने को लेकर काफी ज्यादा इच्छुक है।
वहीं, AEW का मानना है कि ब्रे वायट उनकी कंपनी का हिस्सा बनेंगे। हालांकि, AEW और इम्पैक्ट रेसलिंग के बीच रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं इसलिए संभव है कि वायट एक ऐसा कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं जिसमें उन्हें दोनों कंपनियों के लिए काम करने का मौका मिलेगा। ब्रे वायट के WWE में वापसी की संभावना ना के बराबर है क्योंकि रिलीज होने से पहले वायट की विंस मैकमैहन और केविन डन से बहस हुई थी।