# सर्वाइवर सीरीज 2020 और रॉयल रंबल 2021 इन जगहों पर आयोजित हो सकते हैं
WrestleVotes की रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्वाइवर सीरीज 2020 की मेजबानी डैलस कर सकता है। वहीँ रॉयल रंबल 2021 को लेकर कहा जा रहा है कि इस इवेंट का आयोजन सिएटल (वाशिंगटन) में हो सकता है। सर्वाइवर सीरीज 2019 शिकागो के ऑलस्टेट अरीना में आयोजित हुई थी, वहीँ रॉयल रंबल 2020 ह्यूस्टन के मिनट मेड पार्क में होने वाला है।
यह भी पढ़ें: साल 2019 में WWE की 5 सबसे बड़ी दुश्मनियां
# रोमन रेंस और बैरन कॉर्बिन के मैच में जुड़ी अनोखी शर्त
अगले साल 7 फरवरी और 14 फरवरी के स्मैकडाउन एपिसोड में रोमन रेंस और बैरन कॉर्बिन के बीच मैच होने वाले हैं। अब दोनों मैचों में शर्त यह जोड़ी गई है कि जिस भी सुपरस्टार को हार मिलेगी उसे डॉग-फ़ूड खाना होगा। वहीँ WWE के फिलहाल प्लान ये है कि रोमन साल 2020 में कंपनी के मुख्य बेबीफेस सुपरस्टार बनने वाले हैं और इसकी शुरुआत रॉयल रंबल 2020 जीतने के साथ हो सकती है।