प्रो रेसलिंग यूनिवर्स में सुपरस्टार्स के बीच अच्छी दुश्मनियां होना कितना जरूरी है यह हम सभी जानते हैं। दुश्मनी कहे या स्टोरीलाइन, अगर यह चीज फैंस को पसंद नहीं आई तो जाहिर तौर पर उस कंपनी के बुरे दिन चल रहे हैं।
अब डब्लू डब्लू ई (WWE) की ही बात कर ले तो साल 2019 दुश्मनियों के मामले में अच्छा नहीं गुजरा है। अब वो दिन पुराने हो चुके हैं जब 3-4 पीपीवी तक फ्यूड्स जारी रहती थी, जिनमें से कुछ तो शुरुआत से ही फैंस का ध्यान आकर्षित करने में सफल नहीं रही थी।
खैर, आज WWE दुनिया की सबसे पुरानी ब्रांड्स में से एक है और खराब दुश्मनियों के बीच कुछ अच्छी भी रही जिन्होंने आज इसे दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग ब्रांड बना दिया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम साल 2019 की WWE की 5 सबसे बड़ी दुश्मनियां आपके सामने रख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े रिकॉर्ड जो साल 2020 में जरूर टूटने चाहिए
#5 द रिवाइवल vs द न्यू डे
इन दिनों कोफी किंग्सटन, बिग ई और ज़ेवियर वुड्स जैसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स मिलने काफी मुश्किल हैं और यही चीज द रिवाइवल पर भी लागू होती है। आपको याद दिला दें कि कोफी किंग्सटन और रैंडी ऑर्टन के बीच वर्ल्ड टाइटल फ्यूड में स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर, ऑर्टन का साथ दे रहे थे और वहीँ से इन दोनों टीमों के बीच दुश्मनी ने जन्म लिया।
समरस्लैम पीपीवी के बाद दोनों टीमों के बीच कई बेहतरीन मुकाबले लड़े गए जिनमें क्लैश ऑफ़ चैंपियंस पीपीवी और 8 नवंबर के स्मैकडाउन एपिसोड के मुकाबले सबसे यादगार साबित हुए। इन दोनों ही मुकाबलों में टाइटल चेंज देखने को मिले।
इनके बीच आखिरी मैच TLC पीपीवी 2019 में लड़ा गया और फैंस को उम्मीद होगी कि इसी तरह के धमाकेदार मुकाबले उन्हें आगे भी देखने को मिलते रहे।
#4 बैकी लिंच vs साशा बैंक्स
बैकी लिंच इस साल रोंडा राउजी, शार्लेट फ्लेयर और लेसी इवांस के साथ फ्यूड का हिस्सा रहीं लेकिन इनमें से कोई उतनी सफल नहीं हो पाई जितनी साशा बैंक्स के साथ उनकी दुश्मनी सफल रही।
साशा बैंक्स द्वारा हील सुपरस्टार के रूप में वापसी करने से ना केवल बैकी को साल की अपनी सबसे बड़ी स्टोरीलाइन मिली बल्कि शांत पड़ी विमेंस डिवीजन को भी उन्होंने एक बार फिर जगा दिया था। इनके बीच क्लैश ऑफ़ चैंपियंस और हैल इन ए सैल पीपीवी में जबरदस्त मुकाबले लड़े गए।
यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के लिए साल 2019 कैसा गुजरा?
#3 ब्रॉक लैसनर vs सैथ रॉलिंस
एक समय सैथ रॉलिंस कंपनी के मुख्य बेबीफेस सुपरस्टार हुआ करते थे लेकिन साल के आखिर तक आते-आते वो कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार बन चुके हैं। रॉयल रंबल मैच में जीत के बाद ब्रॉक लैसनर के साथ उनकी दुश्मनी अगले 6 महीने तक जारी रही।
6 महीने चली दुश्मनी के दौरान 3 पीपीवी में ये दोनों एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में उतरे। रेसलमेनिया 35 के धमाकेदार मुकाबले से शुरू इस दुश्मनी ने आखिरकार समरस्लैम पीपीवी में अंतिम रूप लिया, जो लैसनर का साल का सबसे बेहतरीन मैच रहा।
#2 ब्रॉक लैसनर vs रे मिस्टीरियो
ब्रॉक लैसनर-सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर-रे मिस्टीरियो के बीच दुश्मनियों में क्रमशः 19-20 का अंतर रहा। इस सब की शुरुआत सितंबर में हुई थी जब लैसनर ने मिस्टीरियो पर उनके रॉलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल मुकाबले से पहले हमला किया था।
इस बीच केन वैलासकेज़ का WWE डेब्यू भी हुआ जिन्हें द बीस्ट ने क्राउन ज्वेल पीपीवी में हराया था। इस बीच डोमिनिक ने भी इसमें दिलचस्प भूमिका निभाई। इनके बीच आखिरी मैच सर्वाइवर सीरीज में लड़ा गया लेकिन डोमिनिक के दखल के बावजूद मिस्टीरियो यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बन पाए थे।
यह भी पढ़ें: साल 2019 के 10 सबसे यादगार टाइटल चेंज
#1 डेनियल ब्रायन vs कोफी किंग्सटन
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि डेनियल ब्रायन ने कोफी किंग्सटन को अपने करियर के सबसे यादगार मोमेंट्स दिलाने में काफी अहम भूमिका निभाई है। कोफी को फैंस का जबरदस्त समर्थन मिल रहा था लेकिन इस दौरान विंस मैकमैहन लगातार रेसलमेनिया मुकाबले से पहले उनकी कड़ी परीक्षा ले रहे थे।
स्टोरीलाइन बिल्ड-अप कई मायनों में दिलचस्प रहा। एक तरफ पहली बार विमेंस सुपरस्टार ने रेसलमेनिया को हेडलाइन किया तो वहीँ कोफी को भी डेनियल ब्रायन के साथ उनका रेसलमेनिया मोमेंट मिल चुका था। इसी के साथ वो अफ्रीका में जन्मे पहले अमेरिकी वर्ल्ड चैंपियन बने।