साल 2018 डब्लू डब्लू ई (WWE) के लिए कई मायनों में खराब साबित हुआ था लेकिन 2019 में काफी हद तक WWE पटरी पर लौट आई है। इस साल हमें रेसलमेनिया मेन इवेंट में विमेंस सुपरस्टार्स का मैच देखने को मिला तो NXT अब कंपनी की तीसरी बड़ी ब्रांड के रूप में उभर कर सामने आ रही है।
इस बीच हमें विवादित वाइल्डकार्ड रूल देखने को मिला और साथ ही साथ स्मैकडाउन का FOX नेटवर्क पर प्रसारण भी अब शुरू हो चुका है। खैर इन सभी चीजों से अलग अगर साल 2019 में हुए टाइटल बदलावों पर नजर डालें तो कई ऐसे टाइटल चेंज रहे जो अपने पीछे कई यादें छोड़कर चले गए हैं।
इन्हीं यादगार लम्हों में से हम इस आर्टिकल में आपको साल 2019 में WWE और NXT में हुए टॉप-10 टाइटल चेंज से अवगत कराने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े रिकॉर्ड जो साल 2020 में जरूर टूटने चाहिए
# रे मिस्टीरियो vs एजे स्टाइल्स: यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप
रे मिस्टीरियो रेसलिंग यूनिवर्स के उन चुनिंदा एथलीट्स में से एक हैं जिनका प्रदर्शन उम्र बढ़ने के साथ और भी अधिक बेहतर होता जा रहा है। ब्रॉक लैसनर के साथ उनकी दुश्मनी ने काफी सुर्खियां बटोरीं जिसमें मिस्टीरियो के बेटे डोमिनिक भी शामिल रहे और इसी बीच केन वैलासकेज़ का WWE डेब्यू भी हुआ।
सर्वाइवर सीरीज से अगली रॉ में उन्होंने फैटल 4वे मैच में जीत हासिल कर एजे स्टाइल्स के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल शॉट हासिल किया था। रैंडी ऑर्टन ने सरप्राइज एंट्री लेते हुए इस मैच में मिस्टीरियो को जीत दिलाने में मदद की थी और डोमिनिक ने अपने पिता को कंधों पर उठाकर चैंपियन बनने का जश्न मनाया।
यह वही टाइटल है जो कुछ महीने पहले रे मिस्टीरियो को चोट के कारण त्यागना पड़ा था। अब उम्मीद है कि WWE उनके सहारे एंड्राडे और हम्बर्टो कारिलो जैसे सुपरस्टार्स को पुश दे सकती है।