WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है। WWE का अगला पीपीवी SummerSlam 2021 है और इस पीपीवी के लिए तैयारियां जारी हैं। यही वजह है कि जल्द ही WWE में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा द रॉक (The Rock) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि द रॉक की इसी साल WWE टेलीविजन पर वापसी देखने को मिल सकती है।साथ ही, एक दिग्गज सुपरस्टार के रिंग में कम्पीट करने की अनुमति मिलने की भी खबर सामने आई है। वहीं, पिछले हफ्ते Raw में कैरियन क्रॉस को जैफ हार्डी के खिलाफ मैच में मिली हार के कारण का भी खुलासा हो चुका है। इसके अलावा एक दिग्गज ने WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले vs गोल्डबर्ग के मैच को लेकर अपनी टिप्पणी दी है। आइए ज्यादा देर न करते हुए WWE से जुड़ी इन खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।5- WWE लैजेंड द रॉक की Survivor Series 2021 में वापसी होगी?Here is our conversation on @Matmenpodcast regarding the Rock returning at Survivor Serieshttps://t.co/2V96hlf66L— Andrew Zarian (@AndrewZarian) July 22, 2021इस वक्त द रॉक के WWE में वापसी को लेकर कई अफवाहें सामने आ रही हैं। अधिकतर लोगों का मानना था कि द रॉक WrestleMania 38 के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना करते हुए नजर आएंगे। हालांकि, किसी को भी द रॉक के WWE में वापसी के सही तारीख का पता नहीं था। अब Mat Men पोडकास्ट के एंड्रयू जेरिएन ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि द रॉक की इस साल Survivor Series में वापसी देखने को मिल सकती है। View this post on Instagram A post shared by therock (@therock)इसके अलावा उन्होंने यह भी खुलासा किया कि जॉन सीना की तरह ही द रॉक किसी एक ब्रांड से बंधकर नहीं रहेंगे बल्कि वह Raw और SmackDown दोनों ब्रांड्स में दिखाई देंगे। कई लोगों का मानना है कि WrestleMania 38 में रोमन रेंस vs द रॉक के मैच के जरिए हेड ऑफ द टेबल स्टोरीलाइन की समाप्ति हो जाएगी। आपको बता दें, द रॉक भी रोमन रेंस के परिवार से ताल्लुक रखते हैं और अगर यह मैच होता है तो यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स में से कौन बाजी मारता है।