WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और इस वक्त ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बैकी लिंच (Becky Lynch) से जुड़ी बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। आपको बता दें, ब्रॉक और बैकी की वापसी का बैकस्टेज काफी असर पड़ा है। इस चीज का भी खुलासा हो रहा है कि महीनों तक WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आने के बाद आखिरकार ब्रॉक लैसनर की वापसी क्यों कराई गई है।ब्रॉक लैसनर ने SummerSlam में वापसी के बाद यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना करके फैंस को हैरान कर दिया था और अब इस चीज को लेकर डिटेल्स सामने आ रहे हैं कि इन दोनों सुपरस्टार्स के फ्यूड का भविष्य क्या होने वाला है। इसके अलावा खबर यह भी है कि एक पूर्व WWE चैंपियन का AEW All Out पीपीवी में डेब्यू देखने को मिल सकता है। आइए ज्यादा देर न करते हुए WWE से जुड़ी इन खबरों और अफवाहों पर विस्तार से नजर डालते हैं।5- WWE में ब्रॉक लैसनर की वापसी के बाद बैकस्टेज पॉलिटिक्स.@BrockLesnar is BACK in WWE! 🤯😱#SummerSlam pic.twitter.com/07p5iI18U2— WWE (@WWE) August 22, 2021रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर की माने तो ब्रॉक लैसनर की SummerSlam में वापसी इसलिए कराई गई क्योंकि हाल ही में सीएम पंक ने AEW में डेब्यू करके काफी सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने बताया कि WWE द्वारा सीएम पंक को कंपनी में वापस ना लाने की वजह से फॉक्स नेटवर्क के अधिकारी नाराज हो गए थे। WWE ने फॉक्स नेटवर्क को खुश करने के लिए ही ब्रॉक लैसनर की वापसी कराकर उनका फ्यूड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ कराया है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)बैकी लिंच के ठीक विपरीत लैसनर को शुरूआत में SummerSlam में वापसी कराने का कोई प्लान नहीं था और फॉक्स नेटवर्क द्वारा बनाए गए दवाब की वजह से ही ब्रॉक लैसनर और बैकी लिंच को SmackDown का हिस्सा बनाना पड़ा। मैल्टजर ने WWE और फॉक्स नेटवर्क के बीच रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा कि अकसर ही ये दोनों एक-दूसरे की बातों से सहमत नहीं होते हैं। मैल्टजर ने यह भी बताया कि लैसनर को एक बार फिर शानदार डील इसलिए मिल पाई क्योंकि टाइमिंग काफी जबरदस्त थी।