# पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन को लेकर रेसलिंग कंपनियों में खींचतान
पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन केन वैलासकेज़ ने अभी अपने प्रो रेसलिंग करियर में केवल 2 ही फाइट लड़ी हैं लेकिन 2 मुकाबलों के सहारे ही उन्होंने WWE और AEW का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफलता पाई है। यही नहीं बल्कि NJPW भी इस लिस्ट में शामिल है और अगर वहां से उन्हें अच्छी डील मिलती है तो वैलासकेज़ न्यू जापान प्रो रेसलिंग में जाने में भी कोई हिचक नहीं दिखाएंगे।
यह भी पढ़ें: WWE में गोल्डबर्ग को सबसे ज्यादा बार हराने वाले सुपरस्टार
# जॉन मॉरिसन की WWE में वापसी पर बड़ी अपडेट
जॉन मॉरिसन ने हाल ही में खुद की WWE में वापसी को लेकर ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा है कि अभी उन्होंने कोई डील साइन नहीं की है। अब डेव मेल्टजर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि,"जॉन पहले ही तय कर चुके हैं कि उन्हें कहां जाना है लेकिन वो कुछ बताना नहीं चाह रहे हैं। अगर वो AEW का रुख करते हैं तो यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।"