# एडम कोल हुए गंभीर चोट का शिकार
एडम कोल ने पिछले करीब 1 महीने से रिंग में कोई फाइट नहीं लड़ी है, ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें गंभीर चोट लगी है। उन्हें मैट रिडल के खिलाफ झड़प के दौरान कंधे में फ्रैक्चर हो गया है और इसी कारण उन्हें ऑफ-स्क्रीन रखने की कोशिश की जा रही है। अगले सप्ताह उन्हें रिडल के खिलाफ NXT चैंपियनशिप मैच लड़ना था मगर उनकी चोट के कारण इस प्लान पर पानी फिर सकता है।
यह भी पढ़ें: जल्द ही WWE के साथ काम करते हुए नजर आ सकते हैं सीएम पंक
# स्मैकडाउन में जा सकते हैं ब्रे वायट
कुछ दिन पहले WrestleVotes की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि FOX द फीन्ड को स्मैकडाउन में लाने का इच्छुक है। पॉल हेमन उन्हें रॉ में ही रखना चाहते हैं लेकिन ऐसा कहना भी गलत नहीं होगा कि WWE का पूरा फोकस फिलहाल ब्लू ब्रांड पर है। ट्विटर पर साझा की एक एक कमर्शियल वीडियो ने यह कुछ हद साफ कर दिया है कि अब द फीन्ड रॉ में ना रहकर स्मैकडाउन में जाने वाले हैं।