जैसे कि पहले बताया गया, पूर्व डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार सीएम पंक हाल ही में फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत की ताकि उन्होंने 'WWE बैकस्टेज' में एक रोल मिल सके। रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो ने कहा कि उनका ट्रायऑउट अच्छा गया और पंक को शो का हिस्सा बनने के लिए जल्द ही कोई ऑफर मिल सकता है।
अगर प्रो रेसलिंग का इतिहास देखा जाए तो कुछ रेसलर्स हैं जो कंपनी में वापस आए हैं। ये वो रेसलर्स हैं जिनकी और कंपनी के बीच हालत ख़राब थे। ब्रेट हार्ट और द अल्टीमेट वारियर दो ऐसे रेसलर्स हैं जिनके WWE में वापस आने की कल्पना भी किसी ने नहीं की थी। लेकिन हार्ट ने विंस मैकमैहन के साथ दुश्मनी ख़त्म की और WWE में वापसी की। फिर 2006 में हार्ट को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। अल्टीमेट वारियर ने भी ऐसा ही कुछ किया और उन्हें भी 2014 में हॉल ऑफ फेम में शामिल कर दिया गया।
सीएम पंक को WWE से गए बहुत साल हो गए हैं। उनके फैंस ने उन्हें अब वापस देखने के उम्मीद भी छोड़ दी थी लेकिन अब उनके फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आयी है। हाल ही में पूर्व WWE चैंपियन ने फॉक्स स्पोर्ट्स पर ऑन-स्क्रीन टेस्टिंग की थी जिसमें रैने यंग भी मौजूद थीं।
ये भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन पर जानलेवा हमला करने के बाद द फीन्ड ने मांगी माफी
अफ़वाह यह है कि उनका ट्रायऑउट अच्छा रहा और हमें सीएम पंक को वापस WWE में देखने का मौका मिल सकता है। स्मैकडाउन अब से फॉक्स नेटवर्क पर दिखाई जाएगी तो यह कह सकते हैं कि अगर पंक को ये काम मिल जाता है तो वह WWE के लिए नहीं बल्कि फॉक्स के लिए काम करेंगे। WWE बैकस्टेज का प्रीमियर 5 नवंबर (भारत में 6 अक्टूबर) को होगा और इस शो की शुरुआत रैने यंग और WWE हॉल ऑफ फेमर बुकर टी के द्वारा की जाएगी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं