आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे पूर्व डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार के बारे में जिसे कंपनी से रिलीज़ किए जाने पर बहुत खुशी है, बैकस्टेज नाया जैक्स (Nia Jax) से कोई खुश नजर नहीं आ रहा है वहीं जेसन जॉर्डन के WWE करियर पर बड़ा अपडेट भी इस आर्टिकल में आपको मिलने वाला है।ये भी पढ़ें: WWE में 5 चौंकाने वाली चीजें जो जून महीने में हो सकती हैंWWE बैकस्टेज नाया जैक्स और रॉब ग्रोंकोवस्कि को झेलनी पड़ रही नाराजगीAs expected. It’s Nia Jax’ fault. Kairi Sane didnt trip. Nia just tossed her by the hair recklessly into the steps. Get her out of the fucking ring #WWERaw— The IWC Messiah (@JDfromNY206) June 2, 2020कायरी सेन को नाया जैक्स के खिलाफ मैच में सिर पर चोट लग गई थी और अब Wrestling Observer की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बैकस्टेज नाया के प्रति साथी रेसलर्स का रवैया बदला-बदला सा नजर आ रहा है।वहीं पिछले हफ्ते आर ट्रुथ के हाथों 24/7 टाइटल गंवाने के बाद रॉब ग्रोकोवस्कि इस हफ्ते रॉ में नजर नहीं आए थे। इसलिए रॉब से भी काफी लोग नाराज हैं।जेसन जॉर्डन के WWE इन रिंग रिटर्न पर अपडेटI can't believe we got Jason Jordan and Chad Gable on the same show in years #Smackdown pic.twitter.com/AIdw2OUEU5— DRADE (@2Sweet4Lyfe) May 30, 2020जेसन जॉर्डन पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के एक सैगमेंट में नजर आए थे इसलिए उनकी वापसी की कवायदें तेज हो गई हैं। लेकिन Fightful Select की रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE का जॉर्डन के इन रिंग रिटर्न को लेकर अभी कोई प्लान नहीं है और उनकी चोट पर भी कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है।ब्रे वायट ने बैकस्टेज हुई एक घटना के बारे में बतायाPart 1 True Story:When I was a kid I was playing in a WCW locker room somewhere with a brand new Rocketeer toy. Psycho Sid Vicious thought I was being too loud and I was annoying him. So I shot him the bird, like a man. And he promptly destroyed my Rocketeer toy. pic.twitter.com/xvhppNjW6T— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) June 1, 2020WWE सुपरस्टार ब्रे वायट ने ट्विटर पर सिड विशियस से जुड़ी एक कहानी साझा की है। उन्होंने अपने बचपन के दिनों में बैकस्टेज हुई एक घटना के बारे में कहा कि WWE में बैकस्टेज जब उनकी मुलाकात सिड से हुई तो सिड को वायट अधिक पसंद नहीं आए थे। बात तब काबू से बाहर हो चली जब वायट ने सिड को मिडल फिंगर दिखाई थी।ये भी पढ़ें: 5 पूर्व WWE कपल जिनके बारे में फैंस भूल चुके हैं