हाल ही में WWE दिग्गज कर्ट एंगल ने स्मैकडाउन के एपिसोड में बताया कि मैट रिडल का मेन रोस्टर पर डेब्यू होने वाला है। अब ये NXT का स्टार मेन रोस्टर पर एक्शन में नजर आएगा। खैर, मैट रिडल के पहले भी कई स्टार्स मेन रोस्टर पर आ चुके हैं।
इस दौरान ज्यादातर स्टार्स अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहे हैं। इस समय NXT में ऐसे कई स्टार्स जो मेन रोस्टर पर जाने और अपना प्रभाव छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। NXT में आने के बाद सुपरस्टार्स को बढ़िया तरह से नई चीज़ें सिखने का मौका मिलता है।
ये भी पढ़ें:- WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के बारे में 3 बैकस्टेज बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे
NXT में काम करते हुए सुपरस्टार्स की माइक और रेसलिंग स्किल्स में सुधार होता है जिससे वो मेन रोस्टर पर शुरुआती समय से ही प्रभाव छोड़ पाएं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 NXT सुपरस्टार्स के बारे में जो मेन रोस्टर पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है।
3- WWE NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन कीथ ली
कीथ ली ने समय-समय पर WWE के बड़े पीपीवी में आकर साबित किया है कि वो एक जबरदस्त सुपरस्टार है। सर्वाइवर सीरीज में उन्होंने सबकों प्रभावित किया था और फिर रॉयल रंबल मैच में भी उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ बुक किया था।
उन्होंने यहां द बीस्ट को तगड़ी टक्कर दी थी। उनके ला जबरदस्त रेसलिंग और माइक स्किल्स है। वो मेन रोस्टर पर जाने के लिए और टॉप स्टार बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कीथ ली को अगर कुछ महीनों बाद रॉ या स्मैकडाउन पर देखने में कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी को लेकर अपडेट, रैंडी ऑर्टन को लेकर बड़ी खबर