# स्मैकडाउन रोस्टर नहीं करेगा NXT पर हमला
इस हफ्ते स्मैकडाउन में ट्रिपल एच ने घोषणा की थी कि सर्वाइवर सीरीज में उनकी NXT टीम रॉ और स्मैकडाउन को चैलेंज करने वाली है। अब कुछ लोगों का मानना है कि जिस तरह NXT रोस्टर ने स्मैकडाउन सुपरस्टार्स पर हमला किया था उसी तरह ब्लू ब्रांड के रेसलर्स भी आगामी NXT इवेंट में बदला ले सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है क्योंकि इस सप्ताह रॉ के बाद सुपरस्टार्स यूके टूर पर जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बेली और अन्य सुपरस्टार्स ने साधा ट्रिपल एच पर निशाना
# सुपरस्टार्स जिन्होंने सऊदी अरब जाने से इंकार कर दिया था
केविन ओवेंस, डेनियल ब्रायन, एलिस्टर ब्लैक और सैमी जेन कुछ बड़े नाम रहे जिन्होंने क्राउन ज्वेल का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया था। सैमी मूल रूप से सीरिया से हैं, एलिस्टर की बॉडी पर कुछ टैटू ऐसे हैं जिनसे सऊदी अरब के लोगों को दिक्कत हो सकती थी। वहीं केविन और डेनियल ने क्यों इंकार किया इसका अभी तक पता नहीं चल सका है।
Published 04 Nov 2019, 10:51 IST