WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और इस वक्त पूर्व NXT चैंपियन एडम कोल (Adam Cole) के कंपनी में स्टेट्स को लेकर काफी बड़ी खबर सामने आ रही है। कोल के फ्यूचर को लेकर अपडेट्स के अलावा इस बात को लेकर भी डिटेल्स सामने आ रहे हैं कि क्यों AEW ऑफिशियल्स 8 बार के वर्ल्ड चैंपियन को साइन करने के इच्छुक नहीं थे।वहीं, हाल ही में Raw के जरिए WWE में अपनी वापसी करने वाले कीथ ली को लेकर भी डिटेल्स सामने आ रहे हैं और रिपोर्ट्स की माने तो विंस मैकमैहन ने कीथ ली का कैरैक्टर चेंज कराने का प्लान बना रखा है। इसके अलावा इस बात का भी खुलासा हो चुका है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन किस रेसलिंग प्रमोशन को जॉइन करने वाले हैं। आइए ज्यादा देर न करते हुए WWE से जुड़ी इन खबरों और अफवाहों पर विस्तार से नजर डालते हैं।5- एडम कोल का WWE में समय समाप्त हो चुका है?एडम कोल का 27 अगस्त को WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है और हालिया अपडेट्स की माने तो उन्होंने अभी तक नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। PWInsider की रिपोर्ट्स की माने तो WWE ऑफिशियल्स का मानना है कि एडम कोल का प्रमोशन में समय समाप्त हो चुका है। रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर की माने तो एडम कोल ने अपने फ्यूचर को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है लेकिन यह बात कंफर्म हो चुकी है कि उनका NXT रन अब समाप्त हो चुका है।pic.twitter.com/oxcTyiDK1p— Adam Cole (@AdamColePro) August 23, 2021पिछले हफ्ते यह बात काफी हाइलाइट की गई थी कि एडम कोल को WWE मेन रोस्टर या AEW में से किसी एक को चुनना होगा। PWInsider ने बताया कि कोल इस वक्त काफी अच्छे पोजिशन में हैं और अभी तक उन्होंने सभी ऑप्शन खुले रखे हैं। हालांकि, विंस मैकमैहन, कोल को मेन रोस्टर में देखना चाहते हैं और उन्हें लेकर क्रिएटिव प्लान तभी तैयार किया जाएगा अगर वह नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं। अगर WWE कोल के साथ फुल टाइम डील साइन करने में नाकाम रहती है तो कोल के AEW जॉइन करने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।