नए साल के साथ ही डब्लू डब्लू ई (WWE) का भी नया सीजन शुरू हो रहा है और आज हम आपको बताने वाले हैं कि कंपनी ने लार्स सुलिवन के लिए बड़े प्लांस कैंसल कर दिए हैं। इसी के साथ उस लैजेंड के बारे में भी हम आपको बताने वाले हैं जो एक पार्टी के दौरान मार्क हेनरी से भिड़ गए थे और कई अन्य ख़बरें भी इस आर्टिकल में आपको देखने को मिलेंगी।यह भी पढ़ें: 5 रोचक तरीके जिनसे शेमस रिंग में वापसी कर सकते हैं# लार्स सुलिवन के लिए बड़े प्लान कैंसललार्स सुलिवनलार्स सुलिवन जब से मेन रोस्टर में आए हैं तब से ऐसी कम ही चीजें रही हैं जो उनके पक्ष में रही हों। अब कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि उनका सामना ब्रॉक लैसनर से होने वाला था लेकिन इन इस प्लान पर पानी फिर गया है। वहीं पिछले साल ऐसा कहा जा रहा था कि रेसलमेनिया में उनका मैच जॉन सीना से हो सकता है लेकिन चोट के कारण वो भी कैंसल हो गया था।# अगले सप्ताह रॉ में होने वाली है धमाकेदार वापसीब्रॉक लैसनर और पॉल हेमनसाल 2020 का पहला रॉ एपिसोड धमाकेदार होने वाला है क्योंकि वहां 2 बड़े नाम धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन अगले सप्ताह रॉ में नजर आने वाले हैं और यहीं से उनकी रॉयल रंबल स्टोरीलाइन की शुरुआत हो सकती है।# लाइव इवेंट में 2 बार के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हुए चोटिलOh no 😞 @KalistoWWE is injured. #WWELA pic.twitter.com/QeTy0ssjDa— Kountry @ #WWELA (@kountry1983) December 31, 2019हाल ही में हुए एक लाइव इवेंट में द रिवाइवल और लूचा हाउस पार्टी के बीच टैग टीम मैच लड़ा गया था। अब ऐसा कहा जा रहा है कि इस मैच में कलिस्टो चोटिल हो गए हैं लेकिन इस बारे में WWE ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। अच्छी बात यह है कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर प्रतीत नहीं हो रही है।