WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और यह हफ्ता WWE फैंस के लिए कुछ खास नहीं रहा है। आपको बता दें, हाल ही में WWE ने ब्रे वायट (Bray Wyatt) और 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर (Ric Flair) को रिलीज करने का फैसला किया था। ब्रे वायट लंबे वक्त से WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आए थे और ऐसा लग रहा था कि फैंस की वापसी के बाद उनकी वापसी भी देखने को मिल सकती है।हालांकि, WWE ने ब्रे वायट को रिलीज करके सभी को सरप्राइज कर दिया। ब्रे वायट के रिलीज के बाद बैकस्टेज रिएक्शन भी सामने आ चुका है। इसके अलावा पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर के AEW स्टेटस को लेकर भी अपडेट सामने आ रहा है। वहीं, रिक फ्लेयर के रिलीज के कारणों का भी खुलासा हो रहा है। आइए ज्यादा देर न करते हुए WWE से जुड़ी इन खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।5- क्या पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर AEW ज्वाइन करने वाले हैं?. @WWE Monday Night #RAW kicked of the #RoaringTwentyTwenties (copyright 2020 #YourHumbleAdvocate) with yours truly and the reigning defending undisputed #WWE Heavyweight Champion of the World BRRRRRRRRRRROCK LESNAR!!! pic.twitter.com/WwAwB2RMwu— Paul Heyman (@HeymanHustle) January 13, 2020एक यूजर ने रेसलिंग ऑब्जर्वर के मैसेज बोर्ड पर बताया था कि ब्रॉक लैसनर AEW ज्वाइन करने वाले हैं। इस यूजर के दावे के बाद से ही बीस्ट इंकार्नेट के फ्यूचर को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगी। अफवाहें सामने आने लगी कि ब्रॉक लैसनर AEW में सीएम पंक और डेनियल ब्रायन को ज्वाइन कर सकते हैं। हालांकि, मैट मेन पोडकास्ट के एंड्रयू जेरिएन ने बड़ा खुलासा करते हुए ब्रॉक लैसनर से जुड़ी सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया।I miss the big fight feel that #BrockLesnar brought to his title matches. Retweet if you agree. pic.twitter.com/BJeA7qLbI1— The Closed Fist (@TheClosedFist) November 22, 2020एंड्रयू जेरिएन की माने तो ब्रॉक लैसनर ने AEW के साथ कोई डील साइन नहीं की है। जेरिएन का मानना है कि भले ही लैसनर और AEW के बीच बातचीत हुई हो लेकिन इस बातचीत का निष्कर्ष नहीं निकल पाया था। आपको बता दें, ब्रॉक लैसनर WWE टेलीविजन पर आखिरी बार WrestleMania 36 में नजर आए थे।इस पीपीवी में लैसनर ने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच में अपना WWE चैंपियनशिप डिफेंड किया था और इस मैच में मैकइंटायर, लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। कईयों का मानना है कि ब्रॉक लैसनर की अगले साल WWE में वापसी देखने को मिल सकती है।