आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में जो जल्द ही स्मैकडाउन से रॉ में जा सकता है, रॉयल रंबल विजेताओं पर बड़ा अपडेट। इसके साथ ही एक ऐसे मौके के बारे में भी आपको जानने को मिलेगा जब रुसेव कंपनी से बर्खास्त होते-होते बचे थे।ये भी पढ़ें: 7 बड़े मुकाबले जो रेसलमेनिया 36 को धमाकेदार बना सकते हैं# रॉयल रंबल विजेताओं पर बड़ा अपडेटरोमन रेंसरॉयल रंबल पीपीवी 2020 अब कुछ ही सप्ताह की दूरी पर है और अब एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि मेंस रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस और विमेंस मैच में शायना बैज़लर के जीतने के सबसे ज्यादा चांस नजर आ रहे हैं। हालांकि आखिरी मोमेंट पर प्लांस में बदलाव भी किया जा सकता है।# कंपनी से बर्खास्त होते-होते बचे थे रुसेवThe Decade!2010-Taxi Driver, 11-WWE/Tore ACL,12-broken neck,13-60 days to get better or fired,14-Main Roster,15-Tank,16-got married,17-Shoulder surgery/RUSEVDAY WAS BORN,18-Undertaker,19-US Citizen,20-30 CANT WAIT— Rusev (@RusevBUL) January 2, 2020रुसेव अब काफी समय से डब्लू डब्लू ई (WWE) फैंस के सबसे चहेते सुपरस्टार बने हुए हैं और अगर इस समय वो कंपनी छोड़कर जाते हैं तो जाहिर तौर पर काफी लोग नाराज हो जाएंगे।रुसेव ने अब बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि साल 2013 में उनके सामने विकल्प रखा गया था कि 60 दिन में या तो वो खुद में सुधार कर लें या फिर उन्हें कंपनी से बर्खास्त कर दिया जाएगा। उसके बाद रुसेव ने खुद में ना केवल सुधार किया बल्कि कई टाइटल भी अपने नाम किए हैं।# द रॉक का गला काटना चाहती थी ये टीम"When you see a babyface that has something that resonates with the people, as a heel that's what you want to zero in on."@bullyray5150 on his New Year's Wrestling Resolution: heels getting more heat 🔥🔥🔥For the full clip & more videos visit: https://t.co/KJR4242N25 pic.twitter.com/QiT9iWbzqR— SiriusXM Busted Open (@BustedOpenRadio) January 2, 2020बबा रे डड्ली और डी-वॉन ने एक बार विंस मैकमैहन के सामने को द रॉक के गला काटने वाली स्टोरीलाइन की सलाह दी थी और कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक विंस को ये काफी पसंद भी आई। असल में आइडिया द रॉक से उनकी आवाज छीनने का था लेकिन विंस को पसंद आने के बावजूद ये आइडिया कभी स्टोरीलाइन नहीं बन पाया।