डब्लू डब्लू ई(WWE) के सबसे बड़े पीपीवी रेसलमेनिया 36 को शुरू होने में अभी काफी समय बाकी है लेकिन इसके लिए मुकाबलों और सुपरस्टार्स की वापसी पर चर्चा होनी अभी से शुरू हो गई है। WWE के सबसे बड़े पीपीवी रेसलमेनिया में हमें साल भर के सबसे बड़े मुकाबले देखने को मिलते हैं और फैंस भी बेसब्री से इस पीपीवी का इंतजार करते हैं।
ये भी पढ़ें: Royal Rumble 2020 में द फीन्ड vs डेनियल ब्रायन का टाइटल मैच बुक करने की 5 बड़ी वजह
रेसलमेनिया 36 में होने वाले मुकाबलों के लिए अफवाहों का दौर शुरू हो चुका है। वर्तमान स्थिति को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि रेसलमेनिया 36 में हमें कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। हालांकि कुछ मुकाबले ऐसे हैं जो अगर शो में देखने को मिले तो निश्चित रूप से रेसलमेनिया 36 का शो काफी धमाकेदार हो सकता है।
इसी कड़ी में हम एक नज़र डालेंगे उन 7 बड़े मुकाबलों पर जो रेसलमेनिया 36 के शो को धमाकेदार बना सकते हैं।
#7 शार्लेट फ्लेयर बनाम शायना बैज़लर
WWE में विमेंस डिवीजन को आगे ले जाने में अगर किसी सुपरस्टार का योगदान सबसे ज्यादा रहा है तो वह शार्लेट फ्लेयर हैं। शॉर्लेट फ्लेयर कंपनी की टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं और बड़े पीपीवी में धमाकेदार मुकाबले देने के लिए जानी जाती हैं।
ये भी पढ़ें: WWE के मौजूदा समय के 6 सुपरस्टार्स जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की
रेसलमेनिया 36 में कंपनी को उनका मुकाबला NXT की टॉप सुपरस्टार शायना बैज़लर के खिलाफ बुक करना चाहिए। शायना बैज़लर पिछले काफी समय से धमाकेदार मुकाबले देती आ रही हैं और काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। पूर्व NXT चैंपियन शायना रेसलमेनिया में जब शार्लेट के खिलाफ रिंग में नज़र आएंगी तो एक अलग ही नज़ारा देखने को मिलेगा।